बॉलीवुड में नीरू के साथ हुआ था मिसबिहेव, फिर पंजाबी इंडस्ट्री ने दी पहचान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:38 PM (IST)
'वे तू लॉन्ग मैं लाची' सॉन्ग में नजर आने वाली नीरू बाजवा, पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं जो ना सिर्फ खूबसूरत एक्ट्रेस हैं बल्कि एक सफल अभिनेत्री भी। जब नीरू बाजवा कनाडा से एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई आई थी तब उन्हें जरा भी इस बात का एहसास नहीं था कि वो इतनी जल्दी फेमस हो जाएंगी। मगर करीब साढ़े तीन साल के भीतर ही वो पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस बन गई। नीरू ने ना सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री पर राज किया बल्कि बॉलीवुड में भी काम किया लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया जिसकी वजह उन्होंने खुद बार बताई थी....
दरअसल, उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला तब लिया था जब एक मीटिंग के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। जी हां, नीरू ने उस वक्त बताया था कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती। मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि एक हिंदी फिल्म में काम करने के लिए रखी गई मीटिंग के दौरान मुझे दुर्व्यवहार सामना करना पड़ा था, मेरे सामने एक शर्त रखते हुए कहा गया कि आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए ये करना पड़ेगा। हालांकि, नीरू ने उस काम के बारे में तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा था कि उस बात ने मुझे पूरा हिलाकर रख दिया था। मगर नीरू आज पंजाबी इंडस्ट्री का मशहूर नाम है और लगभग सभी तरह के अवॉर्ड जीत चुकी हैं....जो अपने आप में एक बड़ी बात है...
चलिए अब बात उनके कनाडा से फिल्मी सफऱ की कर लेते हैं...नीरू का जन्म 26 अगस्त 1980 को कनाडा में हुआ, उनके माता-पिता अप्रवासी भारतीय है, नीरू की पढ़ाई-लिखाई भी कनाड़ा में हुई, उनका असली नाम अर्शवीर कौर बाजवा जिसे बदलकर उन्होंने नीरू बाजवा रख लिया। नीरू का बचपन का सपना था कि वो हिंदी सिनेमा में काम करें जिसके लिए वो मुंबई आई। नीरू ने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड फिल्म 'सोलह बरस की' से की, जब उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा रिसपोन्स नहीं मिला तो वो छोटे पर्दे पर आ गई। उनको पहला ब्रेक अजय सिन्हा ने टीवी सीरियल 'अस्तित्व : एक प्रेम कहानी' में मिला जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया, फिर उन्होंने पंजाबी फिल्मों में एंट्री ली। इतना ही नहीं नीरू 'नच बलिए' शो में भी नजर आ चुकी है। इसी के साथ उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया जिसमें उन्हें अच्छी सफलता मिली।
बात अगर नीरू की पर्सनल लाइफ की करें तो एक समय था जब उनका अफेयर बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर अमित साध के साथ रहा था लेकिन दोनों के रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया। ब्रेकअप के बाद नीरू ने 8 फरवरी 2015 को कैनेडियन बिजनेसमैन हैरी जवंधा से शादी कर लीं। आज वो शादीशुदा होने के साथ तीन बच्चों की मां भी है।
नीरू को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता हैं कि वो तीन बच्चों की मां है। मगर उनकी हिम्मत को दात देनी होगी जोकि आज भी एकदम फिट एंड हिट है। उन्होंने काम के साथ फैमिली को भी बखूबी संभाला हैं जोकि हर किसी के लिए आसान नहीं होता। भले ही नीरू ने कैनेडियन बिजनेसमैन से शादी रचाई और उनकी शादी को भी 15 साल हो चुके हो लेकिन फिल्मों में आज भी एक्टिव है। यहीं उनकी खासियत है कि वो पति के पैसे पर नहीं बल्कि खुद की कमाई पर निर्भर हैं जिससे हर महिला को एक खास सीख मिलती है।
आपको हमारा पैकेज कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।