हनुमान मंदिर में मंगलवार को हुआ चमत्कार, लेटे हुए बजरंगबली का महास्नान करने खुद पहुंची मां गंगा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:44 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच प्रयागराज में त्रिवेणी का जल संगम क्षेत्र में लेटे बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया है। गंगा और यमुना नदियों का जल मंगलवार को दोपहर बाद गर्भ गृह में पहुंच गया और पावन नदियों ने बड़े हनुमान जी को अभिषेक किया। बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में गंगा और यमुना का जल आना शुभ माना जाता है, गर्भगृह में जल पहुंचने के बाद विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की गई।
समस्त हनुमत् श्रद्धालुओं को अनन्त शुभकामनाएं
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 15, 2025
आज श्रावण मास के प्रथम मंगलवार के शुभ अवसर पर
मॉं गंगा ने प्रयागराज के कोतवाल श्री बड़े हनुमान जी महाराज को जल शयन कराया।#prayagraj #sangam #shribadehanumanjitemple #hanuman #hanuman #shribadehanumanji #प्रयागराज pic.twitter.com/NXevcpElGh
मंदिर के महंत बालवीर गिरी ने कहा कि मंगलवार के दिन गंगा और यमुना का जल मंदिर में प्रवेश करने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है। मां गंगा और यमुना के साथ साथ बड़े हनुमान जी से लोगों के कल्याण की कामना की गई, मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ हो रहा है, बाढ़ का पानी नीचे उतरने तक के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं, श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही बड़े हनुमान जी के दर्शन पूजन कर रहे हैं, हालांकि इस साल आई बाढ़ के बाद हनुमान मंदिर कॉरिडोर के दूसरे फेज का कार्य रोक दिया गया है।
यमुना नदी का जलस्तर 81.54 मीटर और गंगा नदी का जलस्तर 80.97 मीटर पहुंचने पर गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश कर जाता है। वही आज मंगलवार होने की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी ज्यादा हो जाती है लेकिन आज गंगा मैया ने हनुमानजी को स्नान करवाकर भक्तो के अंदर आस्था की उम्मीद और बढ़ा दिया।