भारतीय-पाकिस्तानी की लेस्बियन वेडिंग, एक ने पहनी शेरवानी तो दूसरी ने साड़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 12:29 PM (IST)

प्यार की कोई सीमाएं नहीं होती है। माईली और अहमद ने यही बात साबित की है। जहां माईली एक मुस्लिम पाकिस्तानी है। वहीं अहमद एक कोलंबो-भारतीय ईसाई है। पहले सेक्शन 377 के लागू न होने के और पाकिस्तान में गे मैरिज या लेस्बियन मैरिज लीगल न होने के कारण माईली-अहमद ने कैलिफोर्निया में शादी रचाई। बतादे कि दोनों की मुलाकात भी कैलिफोर्निया में ही हुई थी। शादी के बाद भी उन दोनों ने कैलिफोर्निया में ही रहने का फैसला किया। जितनी यह जोड़ी अनोखी है, उतनी ही इनकी शादी का जोड़ा। बतादे की इस जोड़ी ने दक्षिण एशियाई फैशन डिजाइनर बिलाल हुसैन काज़िमोव द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहने है। आइए देखते है इनके शादी के जोड़े की कुछ खास तस्वीरें। 

PunjabKesari

माईली ने आइवरी-फ्लोरल वर्क और गोल्डन वाली साड़ी पहनी थी। उनका कुंदन हार और कुंदन कंगन ही उनके स्टाइल का सबसे अहम हिस्सा था।

PunjabKesari

कुंदन डबल हार के साथ मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका उनकी स्माइल पर चार-चांद लगा रहे है। 

PunjabKesari

माईली की मेहंदी अहमद के प्यार को अच्छे से दर्शा रही है। वहीं अहमद और उनके रिश्ते की ख़ुशी माईली के चेहरे पर दिख रही है। 

PunjabKesari

माईली डोली पर बड़ी ही ग्रैंड एंट्री के साथ शादी के समारोह पर पहुंची। वहीं उनकी बारात की टोली भी बहुत ही उत्साहित नजर आ रही है। 

PunjabKesari

वहीं अहमद ने ब्लैक पर फ्लोरल कट वाला बॉर्डर डिजाइन वाला शेरवानी वियर किया था।

PunjabKesari

उनकी पर्ल वाला हार भी बहुत आकर्षक लग रहा है। सबसे आकर्षक करने वाली बात यह थी कि उनके गॉगल्स बहुत ही कूल लग रहे थे। 

PunjabKesari

अहमद भी घोड़ी पर अपनी शानदार एंट्री के साथ पहुंची।

PunjabKesari

इन दोनों की जोड़ी सच में बहुत खूबसूरत लग रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static