नींबू के छिलकों से करें घुटनों का दर्द गायब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 03:44 PM (IST)

सेहत:गठिए की परेशानी आजकल आम सुनने को मिल रही हैं। सर्दियों में यह दर्द काफी पीड़ा देता है। अब तो यह नौजवानों और बच्चों में भी देखने को मिल रही है। इसके लिए लोग तरह-तरह की दवाइयों का सहारा लेते हैं लेकिन दवाई का असर खत्म होते ही दर्द फिर से शुरू हो जाता है लेकिन अगर इसकी जगह पर अगर मालिश और व्यायाम का सहारा लिया जाएं तो ज्यादा आराम मिलेगा। 

चलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जो गठिए की वजह से घुटनों में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाते हैं। नींबू किचन में आम इस्तेमाल किया जाता है। 


सामग्री
सर्जिकल पट्टी या क्रेप बैंडेज-1 रोल 
नींबू-3 
नारियल का तेल- 2 चम्मच


बनाने की विधि
1. सबसे पहले नींबू लें और इसके छिलके उतार दें। आप चाहें तो छिलकों को कद्दुकस भी कर सकते हैं। अब इस एयर टाइट कंटेनर में थोड़ा-सा नारियल का तेल डालकर रख दें।

2. इस जार को 2 दिनों के लिए बंद करके ही रखें। 2 दिन के बाद इन नींबू के छिलकों को निकालें और उसे पट्टी पर रखकर घुटनों पर बांध लें। रात भर इन्हें ऐसे ही छोड़ दें। 

3. यह नुस्खा लगभग 2 महीने लगातार करें। इससे आपके घुटनों को काफी आराम मिलेगा। इसके अलावा नींबू को घुटनों पर रगड़ने से घुटनों की सूजन काफी कम हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static