हफ्ते में सिर्फ 2 बार लगाएं लैवेंडर ऑयल फेसमास्क, स्किन दिखेगी बेदाग और जवां
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 12:09 PM (IST)
साफ, ग्लोइंग और जवां स्किन हर किसी की चाह होती है। इसके लिए स्किन केयर में कुछ खास चीजों को शामिल करने की जरूरत होती है। मगर लाइफस्टाइल बिजी होने के कारण बहुत सी लड़कियां अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान नहीं पाती है। इसके कारण चेहरे पर पिंपल्स, दाग, धब्बे, सनटैन और समय से पहले ही झुर्रियां पड़ने लगती है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो चलिए आज हम आपको लैवेंडर ऑयल से 2 फेसमास्क बनाना सिखाते हैं, जिसे आप घर पर ही सिर्फ 15 मिनट लगाकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती है।
1. संतरे का छिलकों का पाउडर, लैवेंडर ऑयल फेसमास्क
सामग्री:
छिलके का पाउडर- 1 छोटा चम्मच
लैवेंडर ऑयल 2-3 बूंदें
शहद- 1 छोटा चम्मच
विधि:
. एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाएं।
. तैयार पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
. बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ करें।
. हफ्ते में 2 बार इसे यूज करें।
इससे पिंपल्स की परेशानी दूर होकर चेहरा साफ, निखरा और मुलायम नजर आएगा। साथ ही सनटैन से खराब हुई स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा।
2. शहद, दालचीनी और लैवेंडर ऑयल
सामग्री:
लैवेंडर ऑयल- 4-5 बूंदें
शहद- 2 बड़े चम्मच
दालचीनी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
विधि:
. एक कटोरी में तीनों चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
. फिर इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर 15 मिनट या सूखने तक छोड़ दें।
. बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर दें।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इसे यूज करें।
एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर यह फेसमास्क स्किन में कसाव लाने में मदद करेगा। साथ ही स्किन की गहराई से सफाई होने से चेहरा साफ, मुलायम, ग्लोइंग व जवां नजर आएगा।