ब्राइडल ज्वैलरी: Waterfall Earrings के लेटेस्ट डिजाइन

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 05:16 PM (IST)

फैशन का दौर चाहे कोई भी, ईयररिंग्स पहनने के बाद दुल्हन का अंदाज ही बदल जाता है। तभी तो ईयररिंग्स को सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है। ऐसे में दुल्हन के ईयररिंग्स स्टाइल भी खास होने चाहिए। वहीं आजकल कॉलेज या अन्य फंक्शन पर महिलाएं भी ज्वैलरी के नाम पर सिर्फ ईयरिंग्स पहनना ही पसंद करती हैं। ब्राइडल लुक हो, वैस्टर्न या ट्रैडिशनल वियर, ईयररिंग्स का सही सिलेक्शन पूरी लुक ही बदल देता है।

PunjabKesari

आजकल लड़कियों में वॉटरफॉल ईयरिंग्स (Waterfall Earrings) का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है, जो हर तरह के आऊटफिट्स के साथ परफेक्ट लगता है। आज हम आपको वॉटरफॉल ईयरिंग्स के कुछ ऐसे ही लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आइडियाज लेकर आप भी खूबसूरती दिख सकती हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं वॉटरफॉल ईयरिंग्स के कुछ लेटेस्ट और एलीगेंट डिजाइन्स।

PunjabKesari

चांदबाली स्टाइल वॉटरफॉल ईयरिंग्स

PunjabKesari

गोल्डन स्टोन वर्क (Pearls Work) ईयरिंग्स

PunjabKesari

पर्ल स्टोन वर्क ईयरिंग्स डिजाइन

PunjabKesari

अपन बहन या ब्रेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए आप इस तरह के हैवी वर्क डिजाइन्स वाले ईयरिंग्स चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

खूबसूरत वॉरफॉल ईयिंग्स विद एक्सेसरीज

PunjabKesari

Picture credit: aanalsavaliya

हल्दी या मेहंदी सेरेमनी पर आप इस तरह के लाइटवेट ईयरिंग्स भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

लाइटवेट के लिए आप इस तरह के वन पैंडेट ईयरिंग्स भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

झुमका स्टाइल वॉटरफॉल ईयरिंग्स भी मॉर्डन ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं।

PunjabKesari

चैन झुमका स्टाइल वॉटरफॉल ईयरिंग्स।

PunjabKesari

लेयर्ड झुमका स्टाइल वॉटरफॉल ईयरिंग्स ट्रैडिशनल ब्राइड्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

ग्रीन स्टोन वर्क ईयरिंग्स भी आपको एलीगेंट लुक देंगे।

PunjabKesari

Picture credit: Sutter Down

ईयरिंग्स विद मल्टीपल चैन (Multiple Chains)

PunjabKesari

लड़कियां ट्रैडिशनल लुक के लिए इस तरह के ईयरिंग्स भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

इस तह के ईयरिंग्स भी लड़कियों को लिए परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

कलर्ड स्टोन वर्क स्टाइल वॉटरफॉल ईयरिंग्स

PunjabKesari

मैरिज फंक्शन जैसे मेहंदी, बैंगल सेरेमनी या फिर हल्दी के लिए आप फ्लोरल वॉटरफॉल ईयरिंग्स भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static