लता मंगेशकर ने राम मंदिर पर जाहिर की खुशी, कहा- हर सांस कह रही जय श्रीराम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 01:39 PM (IST)

अयोध्या मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है। हिंदू भक्तों राम मंदिर बनने से काफी खुश हैं। इसी बीच बाॅलीवुड की मशहूर सिंगर लचा मंगेशकर ने भी अपनी खुसी जाहिर की है। लता मंगेशकर ने अपने ब्लाग में लिखा कि राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए भी फैंस के साथ अपनी कुसी शेयर की है। 

 

लत मंगेशकर लिखती हैं, कई राजाओं का, 'कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शीलन्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।' 

PunjabKesari

वह आगे लिखती हैं, 'आज इस शीलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सरसंघ चालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्र भाई के करकमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static