LFW19: सेक्सी बेकलेस गाउन में दिखीं पूजा, तब्बू-करण रहे शोस्टॉपर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 01:11 PM (IST)

फैशन की लेटेस्ट अपडेट के लिए फैशन मुरीदों को Lakme Fashion Week का इंतजार बेसब्री से रहता है तो बता दें कि उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि इस साल के ‘लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2019 का आगाज हो चुका है। शो के पहले ही दिन हसीनाओं ने रैंपवॉक पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। दीवाज डायना पेंटी, पूजा हेगड़े, तब्बू के साथ करण जौहर औऱ मोहित मारवाह जैसे सेलिब्रिटीज फेमस डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंपवॉक करते नजर आए। 

PunjabKesari

डिजाइनर Gaurav Gupta ने पहली बार अपनी मॉडर्न ड्रामेटिक कलैक्शन में ट्रडीशनल चिकनकारी हैंडवर्क को हाइलाइट किया। जबकि कलैक्शन में पेस्टल कलर का ही क्रेज देखने को मिला।

PunjabKesari

इसके अलावा शो के रेड कार्पेट पर सिंगर ने 20 फुट लंबा गाउन पहनकर परफॉर्मेंस दी जो काफी सुर्खियों में रहा। 

PunjabKesari

गौरव की कलैक्शन के लिए डायना, पूजा, तब्बू और करण जौहर ने रैंपवॉक की। डायना पेंटी सेक्सी व्हाइट कलर के गाउन में नजर आईं।

PunjabKesari

वहीं तब्बू और पूजा हेगड़े ने ग्रे कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना।

PunjabKesari

करण जौहर और तब्बू को गौरव गुप्ता के लिए एक साथ रैंपवॉक करते देखा गया। 

PunjabKesari

पूजा ने शिमरी ग्रे कलर का बेकलेस गाऊन वियर किया जिसके साथ उन्होंने हेयरस्टाइल में सिंपल पॉनी की थी। पूजा के सेक्सी लुक ने भी लोगों को खूब इंप्रेस किया। चलिए डालते हैं गौरव गुप्ता की कलैक्शन पर एक नजर। बता दें कि यह शो Royal Opera House Mumbai में आर्गनाइज किया गया था।

PunjabKesari

ब्राइट येलो ऑफ शोल्डर गाउन में मॉडल। 

PunjabKesari

पैस्टल चिकनकारी विद शिमरी वर्क गाउन में मॉडल का ग्लैमर्स अंदाज। 

PunjabKesari

ग्रे टोन ड्रामेटिक स्लीव्स गाउन में मॉडल का रैंपवॉक। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static