वेनिस फिल्म फेस्टिवल में छा गया लेडी गागा का स्टाइलिश अंदाज, सिर पर लगे सिंग ने खींचा सबका ध्यान
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 02:55 PM (IST)
नारी डेस्क: लेडी गागा ने एक बार फिर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश लुक से सबको चौंका दिया। अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' के प्रीमियर के दौरान ब्लैक फ्लोई गाउन और ड्रामेटिक हेडपीस पहनकर पहुंची। उनका ये रेड कार्पेट लुक चर्चा में बना हुआ है।
इवेंट में गागा अपने सह-कलाकार जोकिन फीनिक्स, फिल्म के निर्देशक टॉड फिलिप्स और अपने मंगेतर माइकल पोलांस्की के साथ शामिल हुईं। उन्होंने खूबसूरत डिजाइन वाला Dior का गाउन पहना था, इस दौरान जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनका चमचमाता लेस वाला फिलिप ट्रेसी हेडपीस।
सींग की तरह दिखने वाला ये हेडपीस एकदम यूनिक और क्लासी था। अमेरिकन सिंगर के गाउन की बात करें तो इसका अपर पोर्शन वेलवेट से बना था, जिसमें वी नेकलाइन के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया गया था।
इस आउटफिट को पहनकर गागा ने एक बार फिर खुद को फैशन क्वीन साबित कर दिया है।
इस ड्रामे से भरपूर सींग वाली टोपी को डिजाइनर फिलिप ट्रेसी ने बनाया है और ये उनके फॉल/विंटर 2001 कलेक्शन का हिस्सा है।
गागा ने डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया। इसके अलावा उनके हाथ में एक बड़ी सी सगाई की रिंग भी नजर आई, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले भी फ्लॉन्ट किया था।