व्रत के दौरान महिलाएं जरुर बर्तें ये सावधानियां, मिलेगा दोगुना फल

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 06:47 PM (IST)

भारतीय संस्कृति में व्रत रखना काफी शुभ माना जाता है। हर कोई अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए भगवान के आगे व्रत रुप में पूजा करता है। ज्यादातर व्रत स्त्रियों से संबंधित होते हैं। जहां एक औरत खाना पकाकर अपने बच्चों का पेट भरती है, वहीं मां या पत्नि भूखी रहकर भगवान के आगे अपने परिवार की सुख-शांति की मांग करती है।

Image result for lady doing pooja",nari

व्रत एक ऐसी पवित्र चीज है जिसे हर कोई पूरे नेम और सदभाव के साथ निभाना चाहता है, ऐसे में कई बार औरतों के दिल में ऐसी बहुत सी बातें या फिर आशंकाएं आती हैं, जिनका दूर होना लाजमी है। आइए आज हम कोशिश करते हैं उन आशंकाओं को दूर करने की...

शुभ मुहूर्त

व्रत की शुरुआत करने से पहले इसके शुभ मुहूर्त की जांच जरुर करें। ऐसा करने से व्रत बिना विघ्न के संपूर्ण हो जाएगा।

पीरियड्स के दौरान क्या करें?

अगर व्रत वाले दिन महिला को पीरियड्स यानि मासिक धर्म आ गए हैं तो उस व्रत को गिनती में न गिनें। व्रत चाहें तो रख लें, मगर उस दौरान पूजा न करें।

Image result for stress during periods",nari

किसी जन्म या सूतक की खबर

अगर व्रत के दौरान आपको किसी बच्चे के जन्म या फिर सूतक की खबर मिले तो उस व्रत को भी गिनती में नहीं लेना चाहिए।

व्रत पूरा होने पर धन्यवाद

अगर आप किसी मुराद की पूर्ति के लिए लंबे समय तक व्रत करने की सोच रही हैं, तो भगवान का शुक्रिया करते हुए एक व्रत अलग से रखें।

प्याज-लहसुन

कुछ व्रत ऐसे होते हैं जिनमें हल्का-फुल्का भोजन करने की अनुमती दी जाती है। मगर ऐसा कोई भी व्रत नहीं है जिसमें प्याज, अदरक या फिर लहसुन की इजाजत हो। ऐसे में ध्यान रखें, व्रत के दौरान तीखी, नमकीन और चटपटी चीजों का सेवन करने से खास परहेज करें। 

Image result for health issues during vrat",nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static