कुमार सानू ने बाॅलीवुड में नेपोटिज्म की बात स्वीकारी, कहा- अलग ही क्रांति दिखाई दे रही
punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 12:19 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइ़ड के बाद से फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई बाॅलीवुड स्टार्स ने इंडस्ट्री के चिट्ठे खोले। वहीं अब इस बहस में मशहुर सिंगर कुमार सानू भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी इस बात को स्वीकारा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है।
सुशांत के सुसाइड करने पर नहीं हो रहा विश्वास
कुमार सानू ने सुशांत को लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने उन सभी मुद्दों पर बात की है, जिसे लेकर इन दिनों जंग छिड़ी हुई है। कुमार सानू ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत ने छोटी उम्र में बहुत कम समय में बहुत अच्छा काम किया, बॉलीवुड को अच्छी फिल्में दीं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बना ली। मुझे अभी तक भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सुशांत ने सुसाइड कर लिया है। मैं यही कहूंगा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'
बॉलीवुड में नेपोटिज्म है
कुमार सानू ने आगे कहा, 'सुशांत की मौत से एक अलग ही क्रांति दिखाई दे रही है। नेपोटिज्म हर जगह होती है लेकिन बॉलीवुड में ज्यादा होती है। यह आप हैं जो हमें बनाते हैं। कौन किसको बनाएगा, कौन किसको इंडस्ट्री से निकाल देगा यह फिल्म बनाने वाले या ऊपर के लोग तय नहीं कर सकते हैं। यह आपके हाथ में है कि किसे रखना है और किसे गिराना। आप ही हैं, जो सभी आर्टिस्टों को बनाते हैं।'
स्ट्रगलर्स को दी सलाह
उन्होंने स्ट्रगल कर रहे आर्टिस्ट के लिए कहा, 'मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री में बाहर से आकर स्ट्रगल करने वालों को मैं एक ही सलाह दूंगा कि पहले आप कोई जॉब पकड़ लो फिर स्ट्रगल करो। मैंने भी ऐसा ही किया था और फिर स्ट्रगल किया। ऐसा करने से आपको रहने-खाने की दिक्कत नहीं होगी और किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा। इससे आप अपने टैलेंट को भरपूर दिखा पाएंगे।'