अब फिर से होगी गॉसिप और कंट्रोवर्सी, नए अंदाज में आ रहा है Koffee With Karan शो
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 09:42 AM (IST)

फिल्म निर्माता करण जौहर ने बताया कि 'कॉफी विद करण' का सातवां एपिसोड टेलीविजन पर प्रसारित होने के बजाय सीधे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो के होस्ट के रूप में काम करने वाले करण ने इससे पहले शो को बंद करने की घोषणा की थी। साल 2004 में स्टार वर्ल्ड टीवी चैनल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के 2019 तक छह एपिसोड आ चुके हैं।
फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान में लिखा, 'कॉफी विद करण की वापसी नहीं होगी...टीवी पर! क्योंकि हर महान कहानी को एक अच्छे मोड़ की आवश्यकता होती है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 'कॉफ़ी विद करण' का सीज़न-7 विशेष रूप से डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
जौहर ने आगे कहा कि पूरे भारत के सबसे बड़े फिल्मी सितारे 'कॉफी पीते हुए बीन्स फैलाने के लिए सोफे पर लौट आएंगे, कॉफी पीते हुए अपने राज खोलेंगे, गेम्स होंगे, अफवाहों पर विराम लगेंगे और बातचीत होगी, जो गहराई तक जाएगी। प्यार, नुकसान और पिछले कुछ सालों में हम जिन चीजों से गुजरे हैं, उन सबके बारे में बातें होंगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'कॉफी विद करण' जल्द स्ट्रीम होगा'।
इससे पहले दिन में करण ने अपने पोस्ट में दावा किया था कि शो छह एपिसोड के बाद समाप्त हो रहा है। लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचने के लिए ये prank किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'कॉफी विद करण छह सीजन से मेरे और आपके जीवन का हिस्सा रहा है। मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव छोड़ा है और सांस्कृतिक इतिहास में जगह बनाई है। और इसलिये, बड़े भारी मन से आपको बताना चाहता हूं कि कॉफी विद करण का नया संस्करण नहीं आएगा... ।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
IND vs AUS 3rd ODI : हार्दिक-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रन का लक्ष्य

Recommended News

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज, पहले दिन होती है देवी मां के पहले स्वरुप शैलपुत्री की पूजा