Sawan Shivratri: अपनी मनोकामना अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक, बरसेगी शिव कृपा
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 12:40 PM (IST)
हर महीने में शिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जाता है। वहीं सावन मास की शिवरात्रि का खास महत्व माना जाता है। इस महीने यह शुभ तिथि 6 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन अपनी मनोकामना के मुताबिक शिवलिंग बनाकर पूजा व अभिषेक करने से जल्दी ही शुभफल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
भू-संपत्ति के लिए
अगर आपकी भूमि संबंधी कोई समस्या से परेशान है तो इस शिवरात्रि फूलों से बने शिवलिंग का अभिषेक करें।
सेहत व संतान प्राप्ति के लिए
सावन शिवरात्रि में जौ, गेहूं और चावल के आटे को मिलाकर तैयार शिवलिंग का विधि-विधान से अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे निसंतान को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही सेहत बरकरार रहती है।
उत्तम खेती के लिए
गुड़ के बने शिवलिंग का अभिषेक व पूजा करने से उत्तम खेती का वरदान मिलता है।
घर में बरकरत बनाएं रखने के लिए
चांदी के शिवलिंग का अभिषेक व पूजा करने से घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। जीवन में धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
अकाल मृत्यु का भय होगा दूर
दूर्वा से शिवलिंग बनाकर पूजा करने से भगवान शिव की असीम कृपा मिलती है। मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु के खतरे से बचाव रहता है।
बीमारियों से बचाव के लिए
जो लोग किसी बीमारी से पीड़ित है वे सावन मास की इस शिवरात्रि में मिश्री से बने शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे भोलेनाथ की कृपा होने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
मोक्ष पाने के लिए
आंवले को पीसकर तैयार पाउडर से शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक व विधि-विधान से पूजा करने से मोक्ष प्राप्त होता है।
स्त्री के सौभाग्य में वृद्धि
मान्यता है कि मोती से तैयार शिवलिंग की पूजा व अभिषेक करने से महिलाओं से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
शिव भक्ति का आशीर्वाद
कपूर को पीस कर उससे शिवलिंग बनाकर पूजा करने से शिव जी की भक्ति व मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है।