स्किन को जवां रखना है तो जान लें एंटी-एजिंग क्रीम लगाने की सही उम्र
punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 02:48 PM (IST)
उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर झुर्रियां पड़ना आम बात है। मगर बहुत-सी महिलाओं की स्किन समय से पहले ही बेजान, ड्राई व झुर्रियों से भर जाती है। इसके कारण स्किन बूढ़ी नजर आने लगती है। ऐसे में ये खूबसूरती पर दाग डालने का काम करती है। इससे बचने के लिए बहुत-सी महिलाएं एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करती है। इससे चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, फाइन लाइंस कम होने का साथ स्किन जवां नजर आती है। मगर इस पर सवाल यह उठता है कि आखिर एंटी-एजिंग व एंटी-रिंकल क्रीम को किस उम्र में इस्तेमाल करनी चाहिए? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
एंटी-एजिंग क्रीम लगाने की सही उम्र...
असल में, उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है। ऐसे में उम्र के बढ़ने से चेहरे प झुर्रियां, झाइयां, फाइन लाइंस व डार्क सर्कल्स पड़ना आम बात है। मगर इसे कम करने के लिए एंटी-एजिंग क्रीम इस्तेमाल की जा सकती है। इससे समय से पहले स्किन बूढ़ी नजर आने से रोका जा सकता है। बात इस क्रीम को लगाने की सही उम्र की करें तो इसे 25 से 30 की उम्र में लगा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं एंटी एजिंग क्रीम लगाने के फायदे...
एंटी-एजिंग क्रीम को लगाने से स्किन जवां नजर आने के साथ अंदर से रिपेयर होती है। ऐसे में त्वचा सुंदर, साफ, ग्लोइंग व जवां नजर आती है। इसे आप अपने स्किन टाइप व टेक्सचर के मुताबिक खरीद सकती है।
नमी रखे बरकरार
इसे लगाने से बंद रोम छिद्र खुलकर स्किन गहराई से पोषित होती है। ऐसे में यह डेड स्किन सेल्स को साफ कर नई त्वचा बनाने में मदद करती है। इसतरह ड्राई व डल स्किन की परेशानी दूर होकर त्वचा में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है।
झुर्रियां करे कम
अपनी स्किन केयर में एंटी-एजिंग क्रीम को शामिल करना बेस्ट ऑप्शन है। इससे चेहरे पर पड़ी झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है।
सनटैन से करे बचाव
सूरज की तेज किरणें चेहरे पर पड़ने से स्किन टैनिंग होने के साथ झुर्रियों का कारण बनती है। ऐसे में इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन को अंदर से साफ करके टैनिंग की परेशानी को दूर करने में मदद करता है। साथ ही समय से पहले झुर्रियां होने को रोकता है।
स्किन करे टाइट
उम्र बढ़ने के साथ स्किन ढीली पड़ने लगती है। ऐसे में इस क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन में कसाव आता है। इस तरह चेहरा सुंदर, ग्लोइंग व जवां नजर आने लगता है।
दाग-धब्बे होंगे दूर
इससे चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल्स दूर होने के साथ पिगमेंटेशन की परेशानी से राहत मिलती है। ऐसे में स्किन गहराई से साफ होकर ग्लोइंग व मुलायम नजर आती है।