टमाटर से करें चेहरे व बॉडी की टैनिंग दूर, बस जान लें इस्तेमाल करने का सही तरीका
punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 11:32 AM (IST)
गर्मियों में तेज धूप स्किन पर पड़ने से त्वचा संबंधी बहुत सी समस्याएं होती है। इनमें से एक है, सनटैन। इसके कारण चेहरा डल, ड्राई व समय से पहले ही बूढ़ा दिखाई देने लगता है। वैसे तो इसके लिए मार्किट में अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं। मगर आप अपने किचन में मौजूद टमाटर को भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, टमाटर में विटामिन ए, बी, मैग्नीशियम, पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स व एंटी-एजिंग गुण होते हैं। ऐसे में इसे यूज करके आप चेहरे के साथ पूरे शरीर की टैनिंग दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका...
1. टमाटर से बनाएं टैनिंग फेसपैक
सामग्री
शहद-1/2 बड़ा चम्मच
कॉफी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
टमाटर- 1/2 (कद्दूकस किया)
फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका
1. सभी चीजों को एक कटोरी में मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
2. अब चेहरे को धोकर साफ कर लें।
3. हल्के हाथों से लगाते हुए 3-5 मिनट तक मसाज करें।
4. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें।
5. बाद में ठंडा पानी से इसे साफ कर लें।
नोट- अगर आप इसके हाथों व पूरी बॉडी के लिए बना रही है तो अपने मुताबिक सामान ज्यादा लें।
फायदा
टमाटर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुण स्किन डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करेंगे। स्किन को गहराई से पोषण मिलने के साथ दाग-धब्बे, पिंपल्स, डार्क सर्कल, सनटैन की समस्या से राहत मिलेगी। इसमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज चेहरे को जवां रखने में मदद करेगी।
2. टमाटर से बनाएं क्लींजर
सामग्री
टमाटर- 1/2 (कद्दूकस किया)
कच्चा दूध- 2 बड़े चम्मच
क्लींजर बनाने व लगाने का तरीका
1. एक कटोरी में दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
2. इसे हल्के हाथों से या कॉटन की मदद से चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
3. हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें।
4. बाद में ठंडे या ताजे पानी से इसे साफ कर लें।
फायदा
इससे चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, डार्क सर्कल, पिंपल्स दूर होने में मदद मिलेगी। त्वचा की रंगत निखरने के साथ चेहरा सुंदर, मुलायम, ग्लोइंग व जवां नजर आएगा। दूध स्किन को गहराई से साफ करके पोषित करेगा। ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर लंबे समय त्वचा में नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी।