Sidkiarawedding: शादी के बाद पहली बार मुंबई पहुंची कियारा ने की डायमंड इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट, आप भी देखें
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 11:23 AM (IST)

'शेरशाह' कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 3 साल डेट करने के बाद आखिरकार 7 फरवरी, 2023 को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर में उन्होनें अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच सात फेरे लिए। जैसलमेर से ये कपल पहले दिल्ली गया जहां एक प्राइवेट रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। अब ये खूबसूरत जोड़ा मुंबई आ गया हैं, और आज मुंबई में इनका एक रिसेप्शन है जिसमें बॉलीवुड स्टार्स मौजूद होंगे।
मुंबई एयरपोर्ट पर कियारा-सिद्धार्थ एक साथ हाथ में हाथ डाले नजर आए हैं। सिद्धार्थ ने इस दौरान क्रीम रंग का, खूबसूरत कढ़ाई वाला कुर्ता पहना था, तो वहीं कियारा पीले रंग के एक कॉर्सेट-नुमा सूट के साथ सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा डाले बहुत जच रही थी। कपल ने इस दौरान मीडिया वालों से इंटरैक्ट किया और उन्हें शादी की मिठाई भी दी। लेकिन इस बीच सब से ज्यादा जिस चीज ने ध्यान खींचा वो थी कियारा की सगाई की रिंग, जो कि एक ओवल शेप सिंगल सॉलिटेयर डायमंड रिंग है। आइए डालते हैं कियारा कि रिंग पर एक नजर.....
कियारा के कलीरे बयां करते हैं सिड के साथ उनकी लव स्टोरी
वहीं कियारा के कलीरे की बात कि जाए तो उसमें जिस तरह से चांद, तारों, तितलियों के जरिए सिड के साथ उनका प्यार दिखाया गया है वह काबीले तारीफ है। दरअसल इन कलीरो को डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंन खुद इसकी डिटेल शेयर की है। मृणालिनी चंद्रा ने कियारा के लिए लिखा- "खूबसूरत कलीरा, हमारी खूबसूरत दुल्हन के लिए। जो सूरज, चांद और तारों के साथ सपनों की जादुई दुनिया बनाते हैं। कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किया गया।"
चांद और तारों से सजे इस कलीरों को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें KS भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कियारा और सिद्धार्थ। इसके अलावा कई लड़ियों में तितलियां भी पिरोई गई थीं। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आप भी कलीरों में अपनी शादी की डेट, कुछ पवित्र धार्मिक शब्द और अपनी लव स्टोरी के बारे में बता सकती हैं। आपको बता दें कपल का दूसरा रिसेप्शन आज मुंबई के सेंट रेजिस (St. Regis) में है, जहां बॉलीवुड के टॉप स्टार्स मौजूद होंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी