घर में विराजमान है लड्डू गोपाल, तो इन 5 बातों को रखें ध्यान में
punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 07:06 PM (IST)
कृष्ण के बाल गोपाल अवतार को अधिकतर लोग घर में लड्डू गोपाल की तरह पूजते हैं। बहुत से घरों में लड्डू गोपाल का ख्याल भी नन्हें बालक की तरह रखा जाता है। हालांकि उनका रख-रखाव को लेकर भी कुछ कायदे होते हैं जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ नियमों का पालन करने के बाद ही भगवान प्रसन्न होते हैं और इच्छित वर देते हैं। तो चलिए जानते हैं लड्डू गोपाल की सेवा से जुड़ी कुछ खास बातें।
लड्डू गोपाल के कमरे में ना रखें गंदे कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार लड्डू गोपाल जिस कमरे में रहते हों, उनके पास गंदे या पहने हुए कपड़े नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है, इसलिए इस तरह की गलती करने से बचें।
इस दिशा में करें विराजमान
लड्डू गोपाल को पश्चिम दिशा में विराजमान करना सबसे शुभ माना जाता है। ऐसे में उनका मुख पूर्व दिशा में ही करें। कहते हैं पश्चिम दिशा में लड्डू गोपाल को विराजमान करने से उनकी कृपा दृष्टि पूरे घर पर बनी रहती है। वहीं गर्भवती महिला के कमरे में लड्डू गोपाल की फोटो या मूर्ति रखना शुभ होता है।
लड्डू गोपाल को पहनाएं साफ कपड़े
सुबह सबसे पहले उठकर लड्डू गोपाल को साफ पानी से नहलाएं। आप चाहे तो दूध, दही, शहद, गंगाजल, चीनी से उनको स्नान करवा सकते हैं। नहाने के बाद कान्हा जी को साफ-सुथरे कपड़े पहनाएं, उनका श्रृंगार करें, इत्र लगाएं, पूजा अर्चना करें और उन्हें सात्विक खाने का भोग लगाएं।
3 से 4 बार लगाएं भाेग
लड्डू गोपाल को दिन में कम से कम 3 से 4 बार भोग लगाना चाहिए और रात में उन्हें दूध पिलाकर कपड़े बदलकर सुलाना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जब भी लड्डू गोपाल को भोग लगाएं, तो 10 मिनट के अंदर ही थाली वहां से हटा लें क्योंकि भोग लगाने के बाद थाली जूठी हो जाती है। ज्यादा लंबे समय तक लड्डू गोपाल के पास जूठी थाली न रखें।
इन चीजों का ना रखें लड्डू गोपाल के पास
लड्डू गोपाल के कमरे में चमत्कारी पत्थर या फिर कुछ लकी चार्म जैसी चीजें रखने से परहेज करें। क्योंकि जहां स्वंय लड्डू गोपाल विराजते हैं, वहां पर वातावरण सुखमय और सकारात्मक बना रहा है।