Office में सलवार सूट पहनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 03:13 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन) : कई महिलाओं को सलवार-सूट पहनना काफी पसंद होता है। सिंपल से लेकर पार्टीवियर सूट तक सब का अपना ही ग्रेस होता है। ऑफिस में ज्यादातर महिलाएं सूट पहनना ही पसंद करती हैं। यह काफी कम्फर्टेबल रहते हैं और कोई परेशानी भी नहीं होती। ऑफिस में पहनने वाले सूट सिंपल और ज्यादा हैवी लुक वाले नहीं होने चाहिए। इसके अलावा और भी कुछ बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए।


1. ऑफिस में पहने जाने वाले सूट का गला ज्यादा बड़ा और चौड़ा नहीं होना चाहिए क्योंकि वर्किंग प्लेस पर पुरूष भी काम करते हैं। डीप नेक की वजह से आपकी पर्सनैलिटी खराब हो सकती है। 

2. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से भी परेशानी हो सकती है। ऑफिस में 8-9 घंटों तक काम करना पड़ता है और टाइट सूट के कारण घूटन महसूस हो सकती है।

3. ऑफिस में स्लीवलैस सूट पहनने से भी बचना चाहिए। इसकी जगह आधी या पूरी बाजू वाला सूट पहनें।

4. काम के दौरान हल्के रंग के सूट ही परफेक्ट लुक देते  हैं। हैवी प्रिंट्स और चमकदार रंग के सूट पहनने से बचें।

5. सलवार सूट पहन कर बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो प्लाजो या पंजामी सूट पहन सकती हैं।

Content Writer

Nisha thakur