रुचि गुज्जर कौन हैं? डायरेक्टर को चप्पल मारती हुई वायरल हुई वीडियो, ‘कांस’ में भी बटोरी थीं लाइमलाइट

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:46 PM (IST)

 नारी डेस्क:  एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक डायरेक्टर मान सिंह पर गुस्से में चप्पल फेंकती नजर आ रही हैं। यह वीडियो मुंबई के एक थिएटर का है, जहां ‘सो लॉन्ग वैली’ फिल्म का प्रीमियर चल रहा था। वीडियो में रुचि काफी नाराज दिखाई दे रही हैं और जोर-जोर से चिल्ला रही हैं। वहां मौजूद लोग उन्हें शांत कराते हुए भी दिख रहे हैं।

रुचि गुज्जर कौन हैं?

रुचि गुज्जर एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने साल 2023 में मिस हरियाणा का खिताब जीता था। जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने मुंबई आकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने ‘हेली में चोर’ और ‘जब तू मेरी ना रही’ जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है। मई 2025 में रुचि कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर चर्चा में आई थीं।

पूरा मामला क्या है?

मुंबई के एक सिनेपोलिस थिएटर में ‘सो लॉन्ग वैली’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान रुचि गुज्जर ने डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया। यह विवाद रुचि और प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के बीच चल रहे फाइनेंशियल झगड़े की वजह से हुआ।

रुचि ने बताया कि करण सिंह चौहान ने उन्हें एक हिंदी टीवी शो के को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ने का ऑफर दिया था। इसके लिए दस्तावेज भी भेजे गए थे। रुचि ने अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के जरिए जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच कई बार पैसा करण के स्टूडियो के जुड़े खाते में भेजा। लेकिन प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका।

पैसे न लौटाने का आरोप

रुचि का कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो करण सिंह ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया और झूठ बोलते रहे। रुचि को पता चला कि उनके भेजे गए पैसे टीवी शो के लिए नहीं बल्कि ‘सो लॉन्ग वैली’ फिल्म की प्रोडक्शन में इस्तेमाल हुए हैं।

PunjabKesari

पुलिस में शिकायत

रुचि ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि ‘सो लॉन्ग वैली’ 27 जुलाई को रिलीज हो रही है, तो उन्होंने करण सिंह से पैसे वापस मांगे। लेकिन आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई। इस मामले में रुचि ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं 318(4), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static