Jab They Met: बच्चों के स्कूल में एक दूसरे के करीब बैठे करीना और शाहिद, दोनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 09:05 AM (IST)
नारी डेस्क: कल धीरूभाई अंबानी स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह सितारों से भरा हुआ था क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसी प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद थीं। बी-टाउन के लोग धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ही छत के नीचे एकत्र हुए। ऐसे में शाहिद कपूर और करीना कपूर कई सालों बाद एक साथ नजर आए।
समारोह की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, जिनमें फिल्मी हस्तियों को अपने बच्चों को मंच पर लाइव परफॉर्म करते देख गर्व से झूमते हुए देखा गया। इसी बीच शाहिद और करीना को एक फ्रेम में देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर शाहिद के आगे तिरछे बैठी करीना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
हालांकि यह दोनों एक दूसरे को देख नहीं रहे हैं बल्कि सामने मंच पर अपने बच्चों के प्रदर्शन को देखते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में करीना अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के स्टेज पर परफॉरमेंस के लिए हूटिंग करती नजर आ रही हैं। वह अपने स्मार्टफोन कैमरे में इस पल को कैद भी करती हैं, उनके साथ उनके बेस्ट फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर भी बैठे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद अपनी एक्स के बेटे के परफॉरमेंस में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। दरअसल उनकी बेटी मीशा कपूर भी उसी स्कूल में पढ़ती हैं। कुछ समय पहले मीरा ने इंस्टाग्राम पर कार से एक सेल्फी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, "मेरे बच्चों के लिए।"