Bridesmaids के लिए परफेक्ट करीना के ये लहंगे (See Pics)
punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 06:18 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। करीना आज दो बेटों की मां है लेकिन इसके बावजूद उनके स्टाइल में कोई कमी नहीं आई है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल आउटफिट करीना का फैशन लड़कियों को इंस्पायर्ड करता है। वहीं अगर बात करें करीना कपूर के लहंगों की तो उनके लहंगे सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि ब्राइड्समेड्स के लिए भी परफेक्ट हैं।
आज हम आपको करीना कपूर के कुछ लेटेस्ट लहंगे दिखाने जा रहे हैं, जो दुल्हन के साथ-साथ उसकी बहन या फ्रेंड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। अगर आपकी बहन या बेस्ट फ्रेंड की शादी होने वाली है तो उनकी वेडिंग में खास दिखने के लिए करीना के इन लहंगों से आइडियाज लें।