बेल मिलते ही करण ने लगाए पत्नी पर आरोप, कहा- मुझ पर थूका, खुद का सिर दीवार पर मारा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 02:39 PM (IST)

टीवी सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर करण मेहरा को बीते दिन मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एक्टर पर उनकी पत्नी निशा ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने करण को अपनी हिरासत में लिया। हालांकि अब एक्टर को बेल मिल गई है। एक्टर के गिरफ्तार होने के बाद से हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो बात इतनी बिगड़ गई। वहीं अब इस पूरे मामले पर करण ने चुप्पी तोड़ी है। 

हमारे बीच चीजें ठीक नहीं थी- करण 

बेल मिलने के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी देते हुए अना सिर खुद दीवार पर मारकर उन्हें फंसाया। एक्टर ने कहा, 'ये बेहद दुख की बात है कि इतने साल की मेहनत, इतने साल की शादी में ये सब हो। पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि काफी समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही। हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे।' 

PunjabKesari

करण ने आगे बताया, 'निशा के भाई रोहित सेठिया भी चीजों को सुधारने के लिए आए थे। निशा और उसके भाई ने एलिमनी अमाउंट की मांग की लेकिन वो बहुत ज्यादा थी। मैंने कहा कि मेरे लिए यह पाॅसिबल नहीं है। कल रात भी एलिमनी को लेकर बात हुई थी। रात करीब 10 बजे वो मेरे पास आए तब मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे। इस पर उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं।' 

 

'निशा ने मेरे पेरेंट्स को गाली दी' 

एक्टर आगे कहते हैं, 'इसके बाद मैं अपने कमरे में आ गया और अपनी मां से बात कर रहा था। तभी निशा अंदर आई और उसने मुझे, मेरी पेरेंट्स और मेरे भाई को गालियां देना शुरू कर दिया। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। निशा ने मुझपर थूका भी, मैंने निशा से कहा कि वो बाहर जाए फिर उसने मुझे धमकी दी कि देखो अब मैं क्या करती हूं और फिर बाहर चली गई। निशा ने दीवार पर अपना सिर मारा और सबको कहा कि करण ने मारा है।' 

PunjabKesari

'निशा के भाई ने मुझे थप्पड़ मारे' 

करण अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं, 'निशा के भाई ने मुझपर हाथ उठाया। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे। मैंने उन्हें हा कि कैमरा चैक कर लो पर वो पहले से ही बंद थे। उन्होंने वीडियो रिकाॅर्ड करना शुरू किया और पुलिस को बुलाया। मगर पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है। झूठा केस करोगे तो सच सामने आएगा ही। कल जांच होगी तो सब सामने आ ही जाना है।' 

PunjabKesari

बता दें कि करण ने एक्ट्रेस निशा से 24 नवंबर 2012 को शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को 6 साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। करण ने निशा को पली बार फिल्म 'हंसते हंसते' के सेट पर देखा था। तब करण वहां एक फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे थे। साल 2017 में निशा और करण एक बेटे के पेरेंट्स बने थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static
News Hub