मर्दों के बारे में ये क्या कह गई ट्विकंल खन्ना? फूटा Kangana का गुस्सा,बोलीं- ''सोने की थाली में..''

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 03:17 PM (IST)

कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। जहां बी-टाउन के ज्यादातर स्टार्स राजनीतिक मुद्दों पर चुपी साधे रहते हैं, वहीं एक्ट्रेस इस मामले में भी अपनी राय रखती हैं। अब इस बार एक्ट्रेस ने ट्विंकल खन्ना की क्लास लगाई है। दरअसल, कंगना ने ट्विंकल खन्ना के मर्दों को पॉलिथीन बैग से कंपेयर करने वाले बयान पर रिएक्ट किया है। इंस्टाग्राम पर ट्विंकल के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,- 'ये विशेषाधिकार वाले लोग क्या हैं, जो अपने मर्दों को पॉलिथीन बैग कहते हैं, क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं? '

PunjabKesari

सोने की थाली में मिला फिल्म करियर- कंगना

कंगना यहीं नहीं रूकी। उन्होंने आगे लिखा है- 'चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो बच्चों को सोने की थाली में फिल्मी करियर मिला, लेकिन वे इसके साथ बिलकुल न्याय नहीं कर सके, मदरहुड की खुदगरजी भी इनके लिए कोई खुशी और कंपलीट नहीं बल्कि इनके मामले में एक अभिशाप की तरह लगता है।  वाकई में वे बनना चाहता हैं? सब्जियां? क्या ये ही फेमिनिज्म है?

PunjabKesari'

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ये क्लिप  ट्विंकल के एक पुराने इंटरव्यू की है , जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसे एहसास हुआ कि वो फेमिनिस्ट हैं? इसपर ट्विंकल ने बताया कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें बड़े होने के दौरान सिखाया कि महिलाओं को मर्दों की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस इसी पर कहती हैं, 'हमने कभी फेमिनिज्म या बराबरी या किसी के बारे में बात नहीं की। लेकिन ये बहुत साफ था कि एक आदमी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।'

वो आगे कहती हैं, 'एक आदमी होना बहुत अच्छा होगा, जैसे आपके पास एक अच्छा हैंडबैग होगा। लेकिन फिर भी अगर आपके पास प्लास्टिक बैग होता तो यह काम करेगा, तो मैं इस कॉन्सेप्ट के साथ बड़ी हुई और लंबे समय तक मुझे लगा कि उनकी कोई खास जरूरत नहीं है। '


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static