कंगना रनौत की फिर बढ़ीं मुश्किलें, किसानों के अपमान और राष्ट्रद्रोह के आरोप में कोर्ट का बड़ा फैसला !
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:41 PM (IST)
नारी डेस्क : हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गई हैं। किसानों के अपमान और राष्ट्रद्रोह से जुड़े पुराने मामले में आगरा की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने उनके खिलाफ रिवीजन याचिका स्वीकार कर ली है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर 2025 को होगी।
जानें मामला क्या है?
11 सितंबर 2024 को अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ आगरा एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में वाद दायर किया था। वाद में आरोप लगाया गया कि कंगना ने किसानों और महात्मा गांधी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान दिए थे। करीब 9 महीने तक चली सुनवाई के बाद लोअर कोर्ट ने इसे “अधूरी व्याख्या” बताते हुए मामला खारिज कर दिया था।
यें भी पढ़ें : ब्लड शुगर कंट्रोल से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने तक फायदेमंद है शकरकंद, बस जानें खाने का सही तरीका
अब कोर्ट ने क्या कहा?
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने इस फैसले के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल की थी। बुधवार को विशेष न्यायाधीश लोकेश कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका स्वीकार कर ली। कोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि अगली सुनवाई में कंगना रनौत को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ सकता है। बता दें की रिवीजन याचिका मंजूर होने के बाद यह मामला अब विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में दोबारा चलेगा। अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर 2025 तय की गई है।
अब तक इस केस में कंगना को छह बार समन भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुई हैं।
यें भी पढ़ें : देसी नुख्सा आपकी स्किन को कर सकता है बर्बाद, वजह कर देगी हैरान!
कंगना से जुड़ा पुराना विवाद
यह वही मामला है जिसमें किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कुछ विवादित बयान दिए थे, जिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। यही नहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ भी मारा था, जिससे मामला और सुर्खियों में आ गया था।

