कंगना रनौत का खुलासा- राजनीति में आने के लिए इस पार्टी ने ऑफर किया था टिकट

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 01:10 PM (IST)

बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत कोई मौका नहीं छोड़ती है अपनी बात रखने का। सुशांत सिंह राजपूत केस में वह न्याय की मांग करने के लिए काफी समय से आवाज उठा रही है और इसी सिलसिले में वह कईं स्टार्स को भी खरी खोटी सुना चुकी हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति पार्टियों तक सब कंगना के निशाने पर आ चुके हैं वहीं इस बार कंगना ने एक और नया खुलासा किया है। 

PunjabKesari

दरअसल कंगना पीएम मोदी का काफी समर्थन करती हैं और इसी वजह से उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो कंगना की टीम ने इसका जवाब भी दिया और इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें राजनीति पार्टी की तरफ से टिकट ऑफर किया गया था। कंगना ने इस संबंध में कुछ ट्वीटस भी किए हैं। कंगना की टीम ने लिखा , ' जो लोग समझते हैं कि मैं मोदी जी को इसलिए सपोर्ट करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में भाग लेना चाहती हूं, उन्हें साफ-साफ बता दूं कि मेरे दादा जी 15 सालों तक कांग्रेस के विधायक रहे हैं। मेरे घर में मेरा परिवार हमेशा से राजनीति से जुड़ा रहा है और मुझे अपनी फिल्म गैंगस्टर के बाद से लगभग हर साल ऑफर मिलते रहे हैं।'

वहीं अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा ,' फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे भाजपा ने टिकट ऑफर किया था। मैं अपने काम से प्यार करती हूं और कभी भी मैंने राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा। तो जो लोग मेरी पसंद के इंसान को सपोर्ट करने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें अब यह बंद करने की आवश्यकता है।'

इस पर कंगना के फैंस भी अपनी राय रख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हाल ही में कंगना ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच के लिए मांग की थी और इसके लिए कंगना ने एक वीडियो भी शेयर की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static