शादी के लिए उदयपुर पहुंची कंगना, Pre-Wedding में एक्ट्रेस के लुक ने ढाया कहर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 11:20 AM (IST)
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने भाई अक्षत की शादी में बिजी हैं। आने वाली 12 नवंबर को कंगना रनौत के घर शादी की शहनाई बजने जा रही है। शादी हिमाचल में नहीं बल्कि उदयपुर में होगी। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं कंगना अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंच गई है।
अपने भाई की शादी के लिए उदयपुर पहुंची कंगना द लीला पैलेस होटल में रुकी हुई हैं। यहां वह अपने भाई अक्षत की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को एन्जाॅय कर रही है। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसमें वह ब्राउन रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं।
Kangana looking radiant at pre festivities of her brother’s wedding!
A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on Nov 10, 2020 at 5:43am PST
इससे पहले कंगना के फैन क्लब ने उनका एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह अपने भांजे पृथ्वीराज के साथ मस्ती करती हुई नजर आई।
Maasi and Prithu time 💛 pic.twitter.com/FuiJ1mCNJ3
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) November 10, 2020
वही कंगना ने कुछ दिनों पहले अपने भाई की शादी को लेकर ट्वीट कर लिखा था, 'यह मेरी फैमिली और मेरे लिए बहुत खूबसूरत समय है। मैं अपने भाई के लिए उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर रही हूं, जहां से रनोट फैमिली हकीकत में आती है। अब अपने पैरेंट्स के घर जा रहे हैं। कोरोना की वजह से यह छोटी सी गैदरिंग होगी, लेकिन एक्साइटमेंट बराबर है।'
This is such a lovely time for my family and me, I am hosting my brother’s destination wedding in Udaipur where Ranauts originally hail from, leaving for my parents house now, because of corona it’s a small intimate gathering now but excitement is the same 💗 pic.twitter.com/XYW5gaORy9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 8, 2020
आपको बता दें कंगना ने 10 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक 'द लीला पैलेस' होटल बुक कर लिया है। खबरों की मानें तो 11 नवंबर को होटल में हल्दी और संगीत की रस्म होगी। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद डिनर होगा और फिर सभी घरवाले नौका विहार का मजा लेंगे। वहीं 12 नवंबर को अक्षत और ऋतु शादी के बंधन में बंध जाएंगे।