फ्रांस आतंकी हमला: मलेशिया के पूर्व पीएम पर भड़की कंगना, बोलीं- यह आदमी खून का प्यासा है
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:30 AM (IST)
बीते दिनों फ्रांस के नीस शहर के चर्च में हुए आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इस हमले पर मलेशिया केे पूर्व प्रधानमंत्री विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फ्रांस में हुए इस हमले को ट्वीट कर जायज ठहराया था। हालांकि उन्होंने विवाद को बढ़ता देख ट्वीट डिलीट कर दिया था। वहीं अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मलेशिया केे पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को निशाने पर लेते हुए खून का प्यासा कह दिया है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'यह आदमी खून का प्यासा लगता है। यह मूर्खतापूर्ण लाॅजिक है? तो इस हिसाब से हिंदुओं को अतीत के नरसंहार के लिए ईसाइयों और मुसलमानों को मारने का अधिकार है? देश के एक राष्ट्रपति होने के नाते वह इतनी बेवकूफी वाली बात कर रहे हैं।'
This man seems blood thirsty, what is this stupid analogy? So based on this analogy Hindus have the right to kill Christians and Muslims for the massacres of the past? Being the president of a nation he speaks so stupidly....SHOCKING !!! #FranceBeheading #franceattack https://t.co/w6g37vJgjA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 29, 2020
इस ट्वीट में कंगना ने महातिर मोहम्मद को गलती से राष्ट्रपति बताया जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए अपनी भूल सुधारी और ट्वीट कर लिखा, 'राष्ट्रपति नहीं बल्कि प्रधानमंत्री। टाइपो के लिए खेद है, लेकिन उन्हें उचित ठहराने के लिए प्राइम मोन्स्टर कहा जाना चाहिए।'
Not the president but the Prime Minister * .... sorry for the typo but he should be called Prime Monster* instead for justifying #FranceBeheading #franceattack #Sick
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 29, 2020
क्या है मामला
फ्रांस के नीस शहर के चर्च में एक हमलावर ने चाकू से तीन लोगों की हत्या कर दी। जिसमें एक महिला के सिर को चाकू मारकर धड़ से अलग कर दिया और दो अन्य लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी। इस पूरी घटना को महातिर ने सही ठहराया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अतीत में हुए नरसंहारों को देखते हुए मुस्लिमों को गुस्सा होने का और फ्रांसीसी लोगों की हत्या करने का हक है। इस ट्वीट के बाद वह विवादों में घिर गए। जिसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करना बेहतर समझा।