जल्द ही शादी होने वाली है तो यहां से लें कलीरे डिजाइन्स के आइडियाज

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 03:09 PM (IST)

बचपन के बाद लड़की की जिंदगी की नई शुरुआत उसकी शादी से होती है। वह अब अपने पेरेट्स के साथ नहीं बल्कि आगे की जिंदगी वह लाइफपार्टनर के साथ बिताती है। हालांकि मां-बाप का साथ हमेशा उसके साथ रहता है और वह बच्चों के लिए हर समय खुशियां भरी दुआए देते है, जिंदगी की शुरुआत अच्छे तरीके से हो इसलिए वह शादी से जुड़ी हर रस्म को दिल से अदा करते हैं। लड़की के लिए भी यह पल हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं। सजना-संवरना,रस्म-रिवाज निभाना आदि वह हर पल को खुशी के साथ निभाना चाहती है और शादी से जुड़ी हर रस्म का अपना अलग महत्व भी होता है। जिसे आजकल फैशन के हिसाब से भी देखा जाता है। इसी में से एक है चूड़ा और कलीरे पहनना। 


हर होने वाली दुल्हन को शादी में यह दो चीजें पहनने का बहुत क्रेज होता है औक मार्किट में इनका फैशन भी आए दिन बदलता रहता है। पंजाबी ट्रेडिशन में कलीरे चूड़ा सेरेमनी के दौरान होने वाली दुल्हन को पहनाए जाते हैं। जो रिश्तेदार,करीबी और सहेलियों द्वारा लाए जाते हैं। इसे अविवाहित सहेलियों और बहनों के सिर पर झटकाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिसके सिर पर कलीरा टूट कर गिरता है, उस लड़की की शादी जल्दी हो जाती है। वहीं, फैशन की बात करें तो आजकल लड़कियां फैशन के हिसाब से कलीरे पहनना पसंद करती हैं। आपकी शादी भी जल्द होने वाली है तो आइए कलीरों के कुछ डिजाइन्स। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static