गर्मियों में बार-बार फैल जाता है काजल तो क्या करे?

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 12:26 PM (IST)

लड़कियां भले ही मेकअप करे न करे लेकिन वह काजल लगाना नहीं भूलती। मगर, अक्सर लड़कियों को शिकायत रहती है कि गर्मियों में उनका काजल बार-बार फैल जाता है। ऐसे में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स लगने लगते हैं, जो देखने में काफी भद्दा लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे, जो काजल को फैलने से रोकेंगे।

अच्छी क्वालिटी का काजल लें

गर्मियों में हमेशा अच्छे ब्रैंड का स्मज फ्री काजल यूज करें, जो लंबे समय तक टिका रहता है। साथ ही हमेशा वाटर प्रूफ काजल यूज करें, जो फैलता भी नहीं और लंबे समय तक टिका भी रहता है।

PunjabKesari

आंखों को अच्छी तरह करें साफ

काजल लगाने से पहले आंखों को टोनर व कलेंजर की मदद से साफ कर लें। इससे आंखे ड्राई हो जाएगी और काजल फैलेगा नहीं।

लूज पाउडर

अंडरआई एरिया पर लूज पाउडर लगाने के बाद काजल अप्लाई करें। इससे एक्सेस ऑयल अब्जॉर्ब हो जाएगा और काजल फैलेगा नहीं।

आईलाइनर का इस्तेमाल

काजल लगाने के बाद उसे आईलाइनर से आउटलाइन करें। इससे भी काजल लंबे समय तक टिका रहेगा।

PunjabKesari

प्राइमर और फाउंडेशन

आंखों के नीचे हल्का सा प्राइमर या फाउंडेशन लगाकर काजल लगाएं। इससे काजल को स्मूद बेस मिलेगा और वो जल्दी नहीं फैलेगा।

वॉटरलाइन को करें आउटलाइन

हमेशा वॉटरलाइन के आउटर से इनर कॉर्नर पर ही काजल लगाएं। साथ ही 2 कोट लगाने के बाद अंडरआई एरिया पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। ध्यान रहें कि काजल लगाते समय कॉर्नर से पूरी तरह न मिलें।

रात को लगाएं काजल

रात को सोने से पहले गाढा काजल लगाएं और फिर सुबह उसे साफ कर लें। इससे वह लगा भी रहेगा और दोबारा फैलेगा भी नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static