लाइव कॉन्सर्ट में कैलाश खेर पर हुआ बोतल से हमला, कन्नड़ गीत ना गाने पर नाराज हुई Audience
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 01:44 PM (IST)
बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर के साथ एक बड़ी घटना हुई। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन पर हमला किया गया, एक जाने- माने सिंगर के साथ इस तरह की घटना काफी हैरान कर देने वाली है। बताया जा रहा है कि गाने की डिमांड पूरी ना होने पर दो युवकों ने उन पर बोतल से हमला किया, हालांकि पुलिस ने मौके पर उन्हें काबू कर लिया।
#Bottle thrown at singer #KailashKher while he was singing in a closing #ceremony of #HampiUtsav #Vijayanagar
— YegyaSenl YuIiya (@Ayagya_YuIlya) January 30, 2023
Two men were #angry at #Kher for not singing #Kannada songs,
🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡 pic.twitter.com/2libLZBTVV
जानकारी के अनुसार सिंगर रविवार रात कर्नाटक में आयोजित हंपी महोत्सव का हिस्सा बने थे। इस दौरान वह सिर्फ हिंदी गाने ही गा रहे थे, ऐसे में भीड़ में खड़े कुछ लड़कों ने कन्नड़ गाना गाने की डिमांड ली। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो गुस्से में आकर दो लड़कों ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक दी।
स्टेज पर मौजूद कैलाश की टीम ने किसी तरह उन्हें बचाया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आ गई और इवेंट के दौरान ऑडियंस गैलरी से बोतल फेंकने वाले दाेनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इससे पहले सिंगर ने हंपी महोत्सव में शामिल होने की जानकारी शेयर की थी।
कैलाश खेर ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा। कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा। आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला।'
कैलाश खेर ने 22 भाषाओं में 1500 से अधिक गाने गाए हैं। ‘तेरी दीवानी’ और ‘सैंया’ जैसे रूहानी गाने गाकर कैलाश खेर ने हर उम्र के लोगों के दिलों पर राज किया है। हालांकि वह विवादों में भी रह चुके हैं। उनका नाम नाम मीटू मूवमेंट में भी आ चुका है, फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।