''कच्चा बादाम’ Girl अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड को बर्थडे गिफ्ट किया करोड़ों का घर

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 01:15 PM (IST)

 नारी डेस्क: सोशल मीडिया की स्टार अंजलि अरोड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल का  बर्थडे सेलिब्रेट किया। अंजलि, जो 'कच्चा बादाम' गाने के बाद पॉपुलर हुईं, ने इस खास मौके पर अपने प्रेमी को शानदार गिफ्ट भी दिया। उन्होंने इस जश्न की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह और आकाश दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे।

शानदार पार्टी सजावट और गिफ्ट्स

बीती रात, अंजलि और आकाश के लिए सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से हुआ। अंजलि ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बर्थडे पार्टी की तस्वीरें साझा की, जिसमें वह रेड कलर के आउटफिट में और आकाश ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रहे थे। पार्टी स्थल की सजावट को लेकर अंजलि ने लाइटिंग और डेकोरेशन को बहुत अच्छे से किया था, जिससे वेन्यू किसी आलीशान घर जैसा दिख रहा था।

PunjabKesari

“न्यू होम” का इशारा, क्या अंजलि ने दिया नया घर?

अंजलि ने आकाश को कई तोहफे दिए, जिनमें एक कार्ड भी था, जिसमें लिखा था "न्यू होम"। इस कार्ड को देखकर फैंस का कहना है कि अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर नया घर गिफ्ट किया है। इस गिफ्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस ने इस जोड़ी के आने वाले भविष्य को लेकर कई कयास लगाए हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं रेखा, फिटनेस बनाए रखने के लिए अपनाती हैं ये खास तरीके

खास केक और पार्टी में मस्ती

बर्थडे पार्टी के दौरान अंजलि ने आकाश के लिए खास थ्री टियर केक भी तैयार कराया था। इसके अलावा, गोल्डन और ब्लैक बैलून्स के साथ पार्टी की सजावट भी की गई थी। केक कटने से पहले अंजलि और आकाश ने एक-दूसरे को प्यार से गले भी लगाया, जिससे उनकी गहरी बॉंडिंग का पता चलता है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर छाए दोनों, शादी का इंतजार

अंजलि और आकाश के फैंस इस जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। आकाश भी डिजिटल क्रिएटर हैं और उनकी भी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है और अब फैंस इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बर्थडे सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं और फैंस ने अंजलि और आकाश को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
 
 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static