जिस पिल्ले पर दया कर बचाया वही बन गया यमराज! कबड्डी खिलाड़ी की तड़प-तड़प कर गई जान
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:26 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 22 वर्षीय राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज से मौत हो गई। यह घटना फराना गांव की है, जहां मार्च महीने में एक नाले में गिरे कुत्ते के पिल्ले को बचाते समय पिल्ले ने बृजेश के दाहिने हाथ की उंगली काट ली थी।
मामूली समझकर नहीं लगवाया इंजेक्शन
बृजेश ने उस वक्त इसे सामान्य चोट समझा और एंटी-रेबीज वैक्सीन (टीका) नहीं लगवाया। उन्हें लगा कि मामूली खरोंच है और खुद ही ठीक हो जाएगा। लेकिन यही लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ गई।
धीरे-धीरे बिगड़ती गई तबीयत
हादसे के करीब एक महीने बाद, बृजेश की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। बृहस्पतिवार सुबह उन्हें अपने दाहिने हाथ में सुन्नपन महसूस हुआ। कुछ ही घंटों में पूरा शरीर सुन पड़ने लगा। परिजनों ने उन्हें पहले अलीगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इलाज के लिए कई जगह भटके
बृजेश को इलाज के लिए मथुरा के आयुर्वेदिक केंद्र ले जाया गया, जहां थोड़ी राहत मिली, लेकिन हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां रेबीज की पुष्टि हुई दुर्भाग्यवश, शुक्रवार सुबह गांव लौटते समय रास्ते में ही बृजेश ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: आने वाले 3 दिनों में मचने वाली तबाही! बर्बाद हो जाएंगे 4 देश, बाबा वेंगा की चेतावनी
बृजेश की उपलब्धियां
बृजेश कोई आम युवक नहीं थे। वे राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियन थे और हाल ही में उन्होंने स्वर्ण पदक (Gold Medal) भी जीता था। वे प्रो कबड्डी लीग में खेलने की तैयारी कर रहे थे। उनकी मौत ने खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।
यह सिर्फ एक हादसा नहीं, एक चेतावनी है
बृजेश की मौत न सिर्फ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की असमय विदाई है, बल्कि यह घटना सभी के लिए एक जागरूकता की चेतावनी भी है। किसी भी जानवर के काटने को हल्के में न लें। चाहे चोट कितनी भी छोटी क्यों न हो, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और एंटी-रेबीज वैक्सीन जरूर लगवाएं।