जूट से बदलें घर की लुक

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 06:10 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): मौसम के हिसाब से घर की डैकोरेशन में भी बदलाव आता रहता है। जहां सर्दियों में घर को सजाने में डार्क रंगों का इस्तेमाल किया जाता है वहीं गर्मियों में लाइट रंग अच्छे लगते हैं। आजकल जूट से घर सजाने का भी बहुत ट्रैंड है। पहले लोग सिंपल तरीके से घर को सजाते थे लेकिन अब डैकोरेशन के मायने भी पूरी तरह से बदल चुके हैं। घर की पुरानी डैकोरेशन से बोर हो गए हैं तो इसमें बदलाव लाने के लिए आप जूट से बनी चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 

आजकल बाजार में जूट से बनी ढेरों तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाती है। इसे अलग-अलग रंगोें में खरीद सकते हैं। जूट से बने हैंगिग आंगन को और भी खूबसूरत बना देते हैं।आप चाहे तो इसमें छोटे-छोटे गमले भी लगा सकती हैै। 
 


जूट से बने मैट और कार्पेट से भी आप घर को नई लुक दें सकते हैं। जूट से बनी यह चीजें बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो जूट से बने बैग को भी फैशन ट्रैंड के हिसाब से इस्तेमाल में ला सकती हैं। यह सस्ता होने के साथ-साथ मजबूत भी होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static