सूरज पंचोली के बरी होने के बाद भी जिया की मां ने नहीं हारी हिम्मत, बोली-  मैं अपनी बेटी के लिए लड़ूंगी

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 03:18 PM (IST)

मुंबई में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने ‘‘सूबतों के अभाव'' का हवाला देते हुए अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। जिया तीन जून 2013 को अपने घर में मृत मिली थीं। अभिनेता सूरल पंचोली को इस मामले में जून 2013 में गिरफ्तार किया गया था और जुलाई 2013 में उन्हें जमानत मिल गई थी। हालांकि जिया की मां इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है। 

 

राबिया ने अदालत में मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह अपनी बेटी को न्याय दिलवाने के लिए उनकी लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा- ‘‘ मैं लड़ाई जारी रखूंगी। फैसले से आश्चर्य नहीं है...मुझे इसकी आशंका थी। यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं है, यह हत्या का मामला है। फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। मैं मां हूं और मैं अपनी बेटी के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी?''अभिनेता (32) पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिया खान की मां राबिया खान ने अभियोजन पक्ष द्वारा इसे आत्महत्या का मामला बताए जाने का विरोध करते हुए दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या की गई। 

PunjabKesari
सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे हैं। सुनवाई के दौरान सूरज पंचोली अपनी मां के साथ अदालत में मौजूद थे। न्यायाधीश सैयद ने सूरज को कठघरे में बुलाया और उनका नाम पूछा। इसके जवाब में अभिनेता ने सूरज कहा, तो न्यायाधीश ने उनसे अपना पूरा नाम बताने को कहा। इस पर अभिनेता ने कहा, ‘‘ सूरज आदित्य पंचोली।'' इसके बाद न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ सबूतों के अभाव के कारण यह अदालत आपको दोषी नहीं ठहराती... बरी किया जाता है।'' इसके बाद सूरज सिर झुकाते हुए कठघरे में बाहर आ गए। न्यायाधीश ने राबिया खान से कहा कि वह बरी किए जाने के उनके आदेश के खिलाफ अपील कर सकती हैं। 

PunjabKesari
फैसला सुनाए जाने के करीब एक घंटे बाद सूरज और उनकी मां अदालत परिसर से बाहर आए। अदालत को सुबह अपना फैसला सुनाना था, लेकिन राबिया द्वारा नए सिरे से लिखित दलीलें पेश करने के बाद फैसला दोपहर तक आ पाया। अमेरिकी नागरिक जिया (25) मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में तीन जून 2013 को मृत मिली थीं। जिया द्वारा कथित तौर पर लिखे गए छह पन्नों के पत्र के आधार पर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। अदालत में 12 अप्रैल 2023 को दिए गए अपने अंतिम बयान में सूरज पंचोली ने कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है और वह झूठे मुकदमे तथा उत्पीड़न का शिकार हैं। उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने जिया की मौत के बारे में सुना तो वह टूट गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static