मेट गाला में हॉलीवुड एक्टर Jeremy Pope की ड्रेस ने जीता फैंस का दिल, लोग बोले - 'आज की शाम का...'

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 06:12 PM (IST)

मेट गाला की शुरुआत ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को अपने फैशन के कारण ट्रोल भी होना पड़ा है। लेकिन हर कोई इवेंट में अपने फैशन का जलवा बिखेरता नजर आ रहा है। वहीं मेट गाला से अमेरिकन एक्टर जेरेमी पोप का आउटफिट भी फैंस को बहुत ही पसंद आया है। सोशल मीडिया पर उनका लुक देखने के बाद फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए हैं। 

30 फुट की केप पहनकर ली रैंप पर एंट्री 

जेरेमी पोप ने मेट गाला इवेंट के लिए करीबन 30 फुट लंबी केप पहनी थी। उनकी यह ड्रेस बाल्मैन द्वारा डिजाइन की गई थी। इस ड्रेस की खासियत यह थी कि इसके चारों ओर कॉर्ल लेगरफेल्ड की एक बड़ी सी तस्वीर प्रिंट की थी। आपको बता दें कि मेट गाला 2023 की थीम भी इस बार कॉर्ल लेगरफेल्ड के लिए रखी गई थी। ऐसे में उनकी यह ड्रेस एक्टर के लिए श्रद्धांजलि थी। 

PunjabKesari

ड्रेस को संभालने के लिए लगे पांच लोग 

जेरेमी की यह ड्रेस इतनी हैवी थी इस आउटफिट को सीढ़ियों से संभालने के लिए करीबन पांच लोग लगे थे। एक्टर के इस लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया। ऐसे में जेरेमी की तारीफ करते हुए लोगों ने इवेंट की थीम के लिए उनकी ड्रेस को एकदम परफेक्ट बताया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chief Ugo Mozie II (@ugomozie)

जमकर बरसाया फैंस ने प्यार

जैसे ही एक्टर का यह लुक सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस ने आउटफिट की तारीफ करना शुरु कर दी। 

एक यूजर ने लिखा कि - 'वाओ साथ ही फाइर वाला इमोजी शेयर किया।' 

PunjabKesari

दूसरे ने लिखा कि - 'एक मूमेंट।' 

PunjabKesari

अन्य ने एक्टर कार्ल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि - 'कार्ल लेगरफील्ड की आत्मा को शांति।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'आज की रात का यह बेस्ट लुक है'। 

PunjabKesari

ये रखी गई थी इस बार की थीम 

इस बार मेट गाला फैशन इवेंट की थीम दिवगंत फैशन डिजाइन कॉर्ल लेगरफेल्ड को समर्पित थी। उनकी काम को सम्मान देने के लिए थीम को 'कॉर्ल लेगरफेल्ड ए लाइन ऑफ ब्यूटी' रखी गई थी। उन्होंने अपने पूरे करियर में खुद के ब्रांड के अलावा चैनल, फैंडी, बाल्मैन और क्लो जैसे कई फैशन हाउस को डिजाइन किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static