दो लाख बैग को लेकर जया किशोरी ने दी सफाई, बोली- मैं नॉर्मल लड़की हूं, मैंने कुछ नहीं त्यागा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 06:28 PM (IST)

नारी डेस्क: कई बार इंसान की छोटी सी गलती उसके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। भक्तों को भगवत गीता और कथा सुनाने वाली जया किशोरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, उन्हें क्या मालूम था कि महंगा हैंडबैग कैरी करने के चलते उन्हें लोगों से इतना कुछ सुनना पड़ेगा। जया किशोरी वही है जो अकसर अपने प्रवचन में कहती हैं कि इंसान को  मोह माया त्याग देना चाहिए, ऐसे में लोगों का सवाल है कि वह खुद मोह माया में क्यों फंसी हुई है।

 

कुछ दिनों पहले कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह Dior ब्रांड के बैग नजर आई। इसकी कीमत दो लाख बताई जा रही है। इतना ही नहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि बैग जानवर के चमड़े से बना हुआ है। ऐसे में लोगों ने उन्हें खूब सुनाया। सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग  पर कथावाचक ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई दी। 

 

 जया किशोरी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनका बैग कस्टमाइज्ड है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं।  उन्होंने कहा- जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो, मैंने कुछ नहीं त्यागा है तो  मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?  


जया किशोरी ने आगे कहा-  ''हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहे हैं. सनातनी को टारगेट किया जाता है। यह बैग कई सालों से हमारे पास है, हम अपनी गांरटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं। वह कहती है- मैं नॉर्मल लड़की हूं, मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य घर में अपने परिवार के साथ रहती हूं. मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें."। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static