उत्तराखंड के सीएम पर भड़की जया बच्चन, बोलीं- किसी का कल्चर कपड़े डिसाइड नहीं करते
punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 11:50 AM (IST)
हाल ही में उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस को लेकर बयान दिया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सीएम को खरी खोटी सुनाई थी। वहीं अब एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम पर भड़की जया बच्चन
जया बच्चन ने कहा, 'एक मुख्यमंत्री को ऐसे बयान शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें ऐसा कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए। आज के जमाने में आप ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ों से डिसाइड करेंगे। यह एक घटिया सोच है जो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को बढ़ावा देती है।'
नव्या ने भी सुनाई थी खरी-खोटी
इससे पहले बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सीएम को खरी खोटी सुनाते हुए कहा था, 'हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलो। मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी। थैंक्यू। मैं उन्हें गर्व से पहनूंगी।'
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस को लेकर बयान देते हुए कहा था, 'आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं।' जिसके बाद से सीएम की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है।