अजान विवाद पर जावेद अख्तर ने दी सफाई, कहा- मैं नास्तिक हूं
punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:18 PM (IST)
कुछ दिन पहले बाॅलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद जावेद को खूब ट्रोल किया गया था। कई मुस्लिम संगठनों ने इस पर एतराज जताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा था। जिसके बाद अब जावेद अख्तर ने अपने उस बयान पर सफाई दी है।
अपने बयान पर दी सफाई
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकर्स पर अजान को लेकर टिप्पणी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी तो मुस्लिम समाज के बड़े लोगों ने मुझे शाप देना शुरू कर दिया और कहा कि मैं नरक के सबसे बुरे स्थान में जाऊंगा। दूसरी तरफ हिंदू के बड़े लोग मुझे जिहादी और राष्ट्रद्रोही कहते हैं। मैं एक समान अवसरवादी नास्तिक हूं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है।' जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोगों ने कई तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए।
Recently when I commented that AZAN should be banned on loudspeakers Muslim bigots cursed me that I would go to the worst place in hell.On the other hand Hindu bigots call me a jehadi and an anti national.I am an equal opportunity atheist who is against All kinds of faiths.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 13, 2020
क्या बोले थे जावेद अख्तर
बता दें जावेद अख्तर लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर एक ट्वीट में लिखा था, 'भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउडस्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए असुविधा का कारण बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।'
In India for almost 50 yrs Azaan on the loud speak was HARAAM Then it became HaLAAL n so halaal that there is no end to it but there should be an end to it Azaan is fine but loud speaker does cause of discomfort for others I hope that atleast this time they will do it themselves
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 9, 2020
जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी।