इन Pigeon Shoes को देखकर आप भी कहेंगे Wow So Cute

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 11:54 AM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन)- जापान दुनिया भर में अपनी टैक्नॉलिजी के लिए मशहूर है। यहां पर आपको नई से नई तकनीक देखने को मिल जाएगी। हर छोटी से लेकर बड़ी चीज में यहां के लोग कुछ अलग तरह का तरीका ढूंढ ही निकालते हैं। जापान में आजकल कबूतरों वाले फुटवियर यानि(Pigeon Shoes) का खूब फैशन चल रहा है। इस तरह के जूतों को देखकर आप यकीन नहीं कर सकते कि यह नकली है या असली। 

PunjabKesari

जापानी शूमेकर Kyoto Ohata के द्वारा बनाए गए Pigeon Shoes को देखकर लोग बौखला जाते हैं। वहीं कुछ लोग इनको पहन कर और देखकर खुश भी होते हैं। असल में इनको बनाने का मकसद बहुत खास था। इन फुटवियर को बनाने का कारण पक्षियों से दोस्ती करना था। 

PunjabKesari

ओवाता(Ohata)  रोजाना जिस रास्ते से गुजरते थे वह एरिया कबूतरों से भरा पड़ा है। दाना डालते समय वह वहां से डर कर उड़ जाते थे। उन्होने इसलिए एक ऐसी तरकीब निकाली जिससे वह न डरें। तस्वीरे देखकर पता चलता है कि उनका यह तरीका कामयाब भी हुआ। आप खुद भी अगर इस तरह के जूते पहनने के शौकिंन हैं तो इसे खुद भी तैयार कर सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static