लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी की वॉक हुई फ्लॉप, तमन्ना के आगे सब पडे़ फीके
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:09 PM (IST)

नारी डेस्क: लैक्मे फैशन वीक 2025 में जाह्नवी कपूर का रैंप वॉक सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो गया। जहां जाह्नवी कपूर काले ऑफ शोल्डर गाउन में ग्लैमरस अंदाज में रैंप पर चल रही थीं, वहीं उनके पीछे चल रही मॉडल तमन्ना कटोच की स्टाइल और वॉक ने सबका दिल जीत लिया। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने तो जाह्नवी को मज़ाक उड़ाते हुए कमेंट्स किए और उनकी वॉक को नकार दिया।
जाह्नवी कपूर का वॉक और फैशन
जाह्नवी कपूर ने इस फैशन शो में राहुल मिश्रा के लिए वॉक किया था। उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन पहना था जिसमें थाई हाई स्लिट और एक लॉन्ग ट्रेल वाली श्रग स्टाइल जैकेट थी। हालांकि, उनकी वॉक के दौरान उनके चलने का तरीका और स्टाइल कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस कारण सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
तमन्ना कटोच की तारीफों के साथ ट्रोलिंग
इसके उलट, तमन्ना कटोच ने अपनी वॉक और स्टाइल से सबका ध्यान आकर्षित किया। तमन्ना ने हाईनेक स्टाइल स्लीवलेस बॉडी-हगिंग गाउन पहना था, जिसमें स्लिट कट दिया गया था। उनकी वॉक पर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हुईं और लोगों ने उन्हें "सुपर स्टाइलिश" और "जाह्नवी से बेहतर" करार दिया। यहां तक कि कुछ यूज़र्स ने तो जाह्नवी को ट्रोल करते हुए कहा कि "लात क्यों नहीं मारी?" और "जाह्नवी बिरयानी में इलायची की तरह हैं।"
ये भी पढ़ें: मुंबई फैशन शो में यूपी की नैंसी का जलवा, बॉलीवुड सितारों को दी मात
कमेंट्स की बाढ़
तमन्ना की इंस्टाग्राम वीडियो के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोग तमन्ना की वॉक को बेहतर बता रहे थे, वहीं जाह्नवी के बारे में भी कुछ कठोर टिप्पणियाँ की गईं। एक यूज़र ने लिखा, "जाह्नवी को हटाने के लिए लात क्यों नहीं मारी?" और दूसरे ने कहा, "यह वीडियो ऐसे देखो कि जाह्नवी यहां हैं ही नहीं।"
साड़ी और अन्य लुक्स में तमन्ना का कमाल
तमन्ना कटोच की फैशन सेंस सिर्फ रैंप तक ही सीमित नहीं है, उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में भी वह काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची जैसे बड़े डिजाइनर्स के कपड़े पहनकर उन्होंने अपने फैशन गेम को हर बार एक नई ऊँचाई दी है। खासकर, ब्लू और ग्रीन साड़ी में भीगी जुल्फों में उनका अंदाज बेहद आकर्षक था।
लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी कपूर और तमन्ना कटोच दोनों का प्रदर्शन अलग-अलग तरीकों से चर्चा का विषय बना। जहां एक ओर जाह्नवी कपूर को ट्रोल किया गया, वहीं तमन्ना की तारीफों का सिलसिला थमा नहीं। यही नहीं, उनकी स्टाइल और वॉक को देखकर यह कहा जा सकता है कि तमन्ना ने फैशन वीक में अपने लुक्स से रैंप पर धूम मचा दी।
कैसे जश्न मना रही हैं तमन्ना कटोच?
तमन्ना की रैंप वॉक के अलावा उनके अन्य लुक्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उनकी रेड आउटफिट, ब्लैक और सिल्वर लहंगा, और देसी लुक्स ने फैशन प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। उनके लुक्स ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक मॉडल नहीं, बल्कि एक फैशन आइकॉन हैं।