खुशी-जाह्नवी की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, बोनी कपूर ने दी हेल्थ अपडेट
punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 01:33 PM (IST)
पिछले दिनों बाॅलीवुड के फिल्ममेकर बोनी कपूर के तीन हाउस हेल्प स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद बोनी कपूर समेत उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी का भी कोरोना टेस्ट हुआ था। साथ ही उनके पूरे परिवार को होम क्वारंटीन किया गया था। अब दो हफ्ते बाद उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।
बोनी कपूर ने ट्वीट कर अपनी और अपनी दोनों बेटियों की हेल्थ के बारे में अपडेट दी है। बोनी ने ट्वीट कर लिखा, "ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मेरी बेटियां कोरोना निगेटिव पाई गई हैं। हमारे स्टाफ के तीन लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी रिकवर कर चुके हैं और अब कोरोना निगेटिव हैं। हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।"
Happy to share that while my daughters & I had always been tested negative, our 3 staff members who had tested positive for Covid19, have fully recovered & tested negative. Our 14 day home quarantine period has also ended & we look forward to starting afresh @mybmc @MumbaiPolice
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) June 5, 2020
बोनी कपूर ने अपने इस ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है। एक अन्य ट्वीट में बोनी ने लिखा, "मैं और मेरा परिवार डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स, बीएमसी, मुंबई पुलिस, राज्य और केंद्र सरकार को न केवल हमारे बल्कि पूरे भारत और महाराष्ट्र के लोगों का मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"
My family and I would like to thank the Doctors, healthcare workers, BMC, Mumbai Police, State and Central Government for their help and support not just to us but to all across Maharashtra and India. Together we shall overpower Covid19 virus. @mybmc @MumbaiPolice
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) June 5, 2020
बता दें कि बोनी कपूर के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर डोमेस्टिक हेल्प देने वाले चरण साहू की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया था। टेस्ट कराने पर उसकी रिपोर्ट में पाॅजिटिव आई थी। जिसके बोनी ने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित किया जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी और साहू को क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया।