त्योहार के बाद जलजीरा ड्रिंक से करें खुद को Refresh, मिलेगी भरपूर एनर्जी

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 11:48 AM (IST)

तेज धूप में होली के त्योहार मनाने के बाद अगर थकान और dehydration होना आम बात है। ठंडाई के बिना वैसे तो होली का त्योहार अधूरा है, लेकिन अगर आप लस्सी- ठंडाई पीकर बोर हो गए हो तो जलजीरा भी ट्राई कर सकते हैं। इससे डाइजेस्टिव सिस्टम भी सही होगा।  आइए आपको बताते हैं चटपटा जलजीरा बनाने की विधि...

PunjabKesari

जलजीरा ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

अमचूर- 1 छोटा चम्मच
 जीरा- 1 छोटा चम्मच
 पुदीना की पत्तियां- 10-12
 काला नमक- 1 चम्मच
 नींबू का रस- 2 चम्मच के करीब
पानी (करीब डेढ़ लीटर)
 बूंदी- 1/2 कप
जलजीरा पाउडर

जलजीरा ड्रिंक बनाने की विधि

1. सबसे पहले पुदीना पत्तों को पीस लें।
2. अब एक बड़े बाउल में पुदीने का पेस्ट, भुना हुआ जीरा, काली मिर्च के साथ सौंफ डालें।
3.  इसके बाद काला नमक, जलजीरा पाउडर और पानी डालकर घोल तैयार करें। इसमें बूंदी डालकर सर्व करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

static