"मैं प्रेमानंद से द्वेष नहीं रखता वह तो मेरे पुत्र..."  अपनी विवादित टिप्पणी पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने दी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 12:49 PM (IST)

नारी डेस्क:  कहा जाता है कि जो इंसान सबसे ज्यादा नाम कमाता है वहीं सबसे ज्यादा लोगों के निशाने में आ जाता है। आम इंसान तो दूर लोग तो अब संतों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले कुछ समय से संत प्रेमानंद महाराज को लेकर कई तरह की बयानबाजी की जा रही है। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य भी इस मामले में पीछे नहीं रहे, हाल ही में उन्होंने प्रेमानंद जी काे लेकर कुछ ऐसा कह दिया जा विवाद का बढ़ा कारण बन गया। 

PunjabKesari
 देशभर के अनेक प्रमुख संतों और धर्मगुरुओं ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की बयान की आलोचना करते हुए इसे सनातन धर्म की मर्यादा के विपरीत बताया है। दरअसल उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि- "अगर कोई चमत्कार है, तो प्रेमानंद जी उनके सामने संस्कृत का एक अक्षर बोलकर दिखाएं या उनके द्वारा बोले गए श्लोकों का अर्थ बताएं।" उन्होंने यह भी कहा कि "वो मेरे लिए बालक के समान हैं, उनकी किडनी की डायलिसिस होती रहती है, उसी से वह जीवित हैं, जीने दीजिए।" इस बयान ने प्रेमानंद जी के भक्तों को काफी नाराज कर दिया  है।

PunjabKesari
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के आचार्य देवेशाचार्य महाराज ने कहा कि इस प्रकार की भाषा स्वामी रामभद्राचार्य जैसे पूजनीय संत के लिए शोभा नहीं देती। उन्होंने यह भी कहा कि संत समाज से लोग संयमित व्यवहार की अपेक्षा करते हैं। महंत विशाल दास ने इस विवाद को संतों का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि दोनों संत आपस में बैठकर संवाद करें और इसे सौहार्दपूर्वक समाप्त करें।

PunjabKesari
विवाद गहराने के बाद रामभद्राचार्य महाराज ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि  प्रेमानंद महाराज पर उन्होंने कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है। आचार्य होने के नाते वह सभी को कहते हैं कि संस्कृत पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो तो मेरे सामने बालक समान हैं, शास्त्र जिसको आए वहीं चमत्कार है। मैं प्रेमानंद से द्वेष नहीं रखता हूं, फिर कह रहा हूं वो मेरे बालक जैसे हैं. मैं उन्हें ना तो विद्वान कह रहा हूं, ना साधक ना चमत्कारी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static