नीता अंबानी से अपनी यह चीज बदलना चाहती है जैकलिन!
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 06:04 PM (IST)
देश की जब सबसे अमीर और मजबूत महिलाओं की जब बात आती है तो नीता अंबानी का नाम जरुर शामिल होता है। नीता अंबानी बॉलीवुड से दूर होते हुए भी अपने स्टाइल से हर बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती है। उनके लाइफस्टाइल से न केवल आम लोग बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी काफी प्रभावित होते है। वहीं हाल ही में अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह नीता अंबानी के साथ अपना बैग बदलना चाहती है।
जी हैं, इंटरव्यू के दौरान जैकलीन ने अपने फूड, फिटनेस बॉलीवुड के सफर के बारे में बताया। जैकलिन ने बताया कि उसे पिज्जा खाना बहुत पसंद है। वह अपने बिजी शेड्यूल से भी समय निकाल कर पिज्जा खाती है लेकिन साथ ही कसरत करने की भी पूरी कसम खाती है। इसके बाद एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वह नीता अंबानी के साथ अपना बैग बदलना पसंद करेंगी।
वहीं जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो नया साल शुरु होते ही जैकलीन अपने काम में व्यस्त हो गई है। उन्होंने अपनी नई फिल्म अटैक की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही वह वैब सीरीज में भी नजर आएगी।