आपकी किचन में ये 5 चीजें रखी हैं तो तुरंत हटा दें, वरना कभी नहीं आएगा पैसा

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 04:19 PM (IST)

नारी डेस्क: वास्तु शास्त्र और पारंपरिक भारतीय मान्यताओं के अनुसार, किचन केवल खाना पकाने की जगह नहीं है। यह घर की समृद्धि, स्वास्थ्य और मां लक्ष्मी का प्रतीक भी होता है। किचन का सही दिशा-निर्देशन और उसमें रखी वस्तुओं का सही चुनाव घर के सुख-समृद्धि के लिए बहुत जरूरी होता है। यदि रसोईघर में अशुभ या नकारात्मक चीजें रखी जाएं, तो यह घर में दरिद्रता, बीमारियां और धन की रुकावट पैदा कर सकती हैं। वास्तु शास्त्र में रसोईघर को अग्नि तत्व से जोड़ा गया है। अग्नि का तत्व स्वच्छता, ऊर्जा और जीवनदायिनी शक्ति का प्रतीक है। लेकिन जब किचन में उपयोग में न आने वाली टूटी-फूटी वस्तुएं, पुराने बर्तन या फालतू सामान रखा जाता है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इससे किचन में वास्तुदोष उत्पन्न होता है, जो परिवार की खुशहाली में बाधा डालता है।

किचन से तुरंत हटाएं ये चीजें

जले या टूटे हुए बर्तन – धन हानि और अशांति का कारण

अगर आपके किचन में जले हुए तवे, फूटा पतीला या चटकी हुई हांडी रखी है, तो यह न केवल किचन की सुंदरता को खराब करता है बल्कि यह वास्तु के अनुसार दरिद्रता का संकेत भी माना जाता है। ऐसे बर्तन घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं, जिससे धन की हानि होती है। साथ ही, ये मानसिक तनाव, अनचाहे झगड़े और पारिवारिक कलह को जन्म देते हैं। इसलिए ऐसे बर्तनों को तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।

PunjabKesari

बासी तेल या बार-बार उपयोग किया गया तेल – नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत

कई बार लोग पुराने या बार-बार उपयोग किए गए तेल को फिर से इस्तेमाल कर लेते हैं। यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। ऐसा तेल पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है, घर में बेचैनी फैलाता है और देवी लक्ष्मी की कृपा को रोकता है। इससे धन संबंधी परेशानियां बढ़ती हैं और अनावश्यक खर्चे होते हैं।

PunjabKesari

पुराने मसाले और सड़ा हुआ अनाज – रुके हुए धन का संकेत

किचन में वर्षों से पड़े हुए फालतू मसाले, सड़ी हुई दालें या एक्सपायर्ड अनाज रखने से घर की ऊर्जा बासी और रुकी हुई हो जाती है। वास्तु के अनुसार, यह अभाव और धन की रुकावट का कारण बनता है। साथ ही, ये चीजें कीड़े-मकोड़े को आकर्षित करती हैं और बदबू से नकारात्मक वातावरण बनाती हैं। इसलिए समय-समय पर रसोई की सफाई और छंटनी बहुत जरूरी है।

PunjabKesari

झाड़ू, पोछा जैसी सफाई की वस्तुएं किचन में रखना – लक्ष्मी का अपमान

किचन को माँ अन्नपूर्णा का निवास माना जाता है, इसलिए इसे अत्यंत पवित्र समझा जाता है। झाड़ू और गंदे पोछे जैसी सफाई की वस्तुएं रसोई में रखना बड़ा वास्तु दोष माना जाता है। झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, और इसका अपमान धन की हानि और गरीबी का संकेत होता है। अतः झाड़ू, पोछा आदि वस्तुओं को किचन से दूर रखें और रसोई को हमेशा स्वच्छ और पवित्र बनाए रखें।

PunjabKesari

दवाइयां, बिल, कागजात रखना – अशुद्ध ऊर्जा का कारण

रसोई में दवाइयां, बिल, कागजात या राशन कार्ड जैसी गैर-खाद्य वस्तुएं रखना न केवल अव्यवस्था बढ़ाता है, बल्कि भोजन की सकारात्मक ऊर्जा को भी प्रभावित करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये चीजें अशुभ मानी जाती हैं। इससे घर में रोग, मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी बनी रहती है। इसलिए किचन में केवल खाने-पीने की वस्तुएं ही रखें, ताकि यह स्थान सात्विक ऊर्जा से भरा रहे।

PunjabKesari

आपके किचन की साफ-सफाई और सही व्यवस्थापन से ही आपका घर खुशहाल और संपन्न बनेगा। इसलिए रसोई को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखना न भूलें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static