एक दिन के लिए ब्रिटिश हाई कमिश्नर बनीं ईशा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 02:59 PM (IST)

किसी भारतीय के लिए ब्रिटिश हाई कमिश्नर बनना बहुत बड़ी बात है। यह मौका भारतीय स्टूडेंट ईशा बहल को मिल रहा है लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए। 58 प्रतिभागियों में से नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा ईशा को चुना गया और उन्हें एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर बनाया गया जो बहुत खास है। 
PunjabKesari
11 अक्टूबर इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे को यादगार बनाने के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसके लिए प्रतिभागियों को छोटा-सा वीडियो बना कर भेजना था, जिसमें 28 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विडियो भेजे। इनमें से नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा ईशा बहल को चुना गया। उनका सपना आगे चलकर सोशल उद्यमी बनने का है। 
PunjabKesari
ईशा का इस बारे में कहता है कि उन्हें जो मौका मिला बेहद खास है। ईशा ने कई मीटिंग में हिस्सा लिया और इस पद को संभालने के बाद कुछ जगहों का दौरा भी किया। एक दिन की बतौर ब्रिटिश हाई कमिश्नर ईशा ने गुड़गांव जाकर चल रहे कई प्रोजेक्ट का मुआइना भी किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static