आयरा की आंखों से छलके आंसू, पापा आमिर ने गले लगकर किया प्यार!
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:07 PM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों आयरा खान और आमिर खान का एक वीडियो खूब चर्चा में है। इस वीडियो में आमिर अपनी बेटी आयरा को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर उन्हें कार में बैठाते हुए दिखाया गया है। इस दौरान आयरा अपनी भावनाओं को काबू में रखने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन उनकी आंखों में आंसू छलकते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो पैपराजी ने कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आयरा का भावुक होना और वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैंस ने मीडिया से अपील की कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए। कई फैंस ने कहा कि आयरा भी एक इंसान हैं और उन्हें भी अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है। एक यूजर ने लिखा, "उन्हें अकेला छोड़ दें, वह अपनी परेशानी से जूझ रही हैं और यह सब कैमरे के सामने नहीं होना चाहिए।" वहीं, कुछ अन्य लोगों ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आयरा को इस वक्त शांति और समर्थन की जरूरत है, न कि कैमरों के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए।
आयरा की मेंटल हेल्थ और निजता पर चिंता
आयरा खान ने अपनी मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर पहले भी खुलकर बात की है। उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और मानते हैं कि इस समय उन्हें निजी जिंदगी की जरूरत है, ताकि वह खुद को ठीक महसूस कर सकें। आयरा ने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे से शादी की है, और उनकी निजी जिंदगी को लेकर लोग अक्सर ध्यान देते हैं।
ये भी पढ़ें: Energy drink के एड में 25 सेलेब्स को लगा करोड़ों का चूना,शिकायत दर्ज
आमिर खान की लव लाइफ भी है चर्चा में
वहीं, आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया से परिचय कराया। आमिर और गौरी पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। इससे पहले आमिर की शादी किरण राव और रीना दत्ता से हो चुकी है।
यह वीडियो और इस पर आई प्रतिक्रियाएं आयरा के निजी जीवन के प्रति लोगों की बढ़ती चिंता और उनके समर्थन को दर्शाती हैं।