मेहंदी फंक्शन के लिए यूं सजाएं अपना घर
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 04:54 PM (IST)
शादी एक खास यादगार पल है और इस यादगार पल को और भी खूबसूरत बनाते हैं इसके छोटे-छोटे फंक्शन। उन्हीं में से एक खास फंक्शन है मेहंदी। इस फंक्शन का इंतेजार घर की सभी महिलाओं को बहुत बेसब्री से होता है। ऐसे में क्यों न इस खास पल को खूबसूरत डेकोरेशन के साथ और भी खास बनाया जाए।
मेहंदी के गहरे हरे रंग के साथ यह कलरफुल डेकोरेशन बहुत ही प्यारी लगती है।


आप चाहें तो खुद भी इस तरह सिंपल डेकोरेशन प्लान कर सकते हैं।



घर में अगर स्विमिंग पूल है तो उसे कोने यूं कलरफुल Umbrella's के साथ डेकोरेट कर सकते हैं।

एंटीक लैप के साथ भी अपने हॉल को एक अलग लुक दे सकते हैं।


अगर आपकी बहन या सहेली झूले पर बैठने की शौकीन हैं तो इस तरह आप झूले को डेकोरेट कर सकती हैं।


तो ये थे मेहंदी फंक्शन से रिलेटिड कुछ खास इंटीरियर टिप्स।

