"विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति..." भारतीय सेना ने रामचरित मानस की इस पंक्ति के सहारे पाक को दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:23 PM (IST)

नारी डेस्क:  भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज तीनों सेनाओं के डीजी प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। इस दौरान बताया गया कि भारत के पास पाकिस्तान के सभी सैन्य ठिकानों और सिस्टम को पूरी तरह से निशाना बनाने की क्षमता है। एयर मार्शल ए.के. भारती ने आज कहा- "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली।


 ए.के. भारती ने कहा-  इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं..हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था..."।  उन्होंने कहा-  "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं।"

 

 

एयर मार्शल ए.के. भारती ने रामचरित मानस की पंक्तियाें का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- "...मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- 'बिनय न मानत जलधि जड़ गए, तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'। समझदार के लिए इशारा काफी है।" इसके बाद DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा- "जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई....मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं...जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।"

 

 

वहीं इस दौरान DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा- "ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक। पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था... क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी... जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए..."। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static