भारतीय मूल की मीनल अमेरिका में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 02:10 PM (IST)

दुनिया भर में मानव तस्करी के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं। इस स्थिति की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है। हाल ही में भारतीय मूल की महिला मीनल पटेल को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है। 


इस भारतीय-अमेरिकी महिला ने मानव तस्करी रोकने की दिशा में बेहतरीन काम किया। जिसके चलते उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस समारोह में  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे। इस बारे में पटेल ने कहा, ' यह अविश्वसनीय था। मेरे माता-पिता भारत से यहां आए थे। मैं अमेरिका में पैदा होने वाली, मेयर के साथ काम करने वाली और फिर ह्वाइट हाउस में पुरस्कार पाने वाली अपने परिवार की पहली सदस्य हूं।' 


मीनल पटेल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। इसके बाद 2015 वह मेयर कार्यालय में विशेष सलाहकार के पद पर नियुक्त हुईं। मानव तस्करी रोकने के लिए उन्होने शानदार काम किया। फिलहार वह टर्नर के 'एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्लान' के क्रियान्वयन पर काम कर रही हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static